Sunday, April 24, 2022
Homeटेक्नोलॉजी300 करोड़ के प्राइवेट जेट से टकराई ऑटोपायलट मोड पर चल रही...

300 करोड़ के प्राइवेट जेट से टकराई ऑटोपायलट मोड पर चल रही Tesla car, देखें वीडियो


नई दिल्ली. Tesla car और उसका ऑटोपायलट मोड एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में एक ऑनलाइन वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऑटोपायलट मोड में चल रही टेस्ला कार एयरपोर्ट पर खड़े एक प्राइवेट जेट से टकरा गई. यह वीडियो पहली बार गुरुवार को रेडिट पर शेयर किया गया था. कार जिसे जेट से टकराई थी, उसकी कीतम करीब 300 करोड़ रुपये है.

Tesla car कार के वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं. यह हादसा एक एविएशन ट्रेड शो के दौरान हुआ था. यह शो वॉशिंगटन में हो रहा था.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से बुजुर्ग की मौत, इस कंपनी ने ग्राहकों से वापस मांगी अपनी गाड़ियां

जेट को धकेलती हुई आगे निकल जाती है कार
यह हादसा उस वक्त हुआ जब टेस्ला कार का मालिक ‘स्मार्ट समन’ फीचर का इस्तेमाल कर रहा था. इस फीचर्स से टेस्ला को पार्किंग की जगह छोड़ने और कार को अपने मालिक के पास बुलाया ऑटोमैटिक बुलाया जा सकता है. इसमें कार का मालिक स्मार्टफोन और जीपीएस नेविगेशन के इस्तेमाल से कार को अपनी पसंद की लोकेशन पर बुलाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टेस्ला की कार पहले तो जेट को टक्कर मारती है और उसके बाद धीरे-धीरे जेट को धकेलती हुई आगे की ओर निकल जाती है.

30 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रेडिट के यूजर इस जेट के 35 लाख डॉलर के होने का अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में इसके 19 लाख से 21.6 लाख डॉलर के होने का अनुमान जाहिर किया गया है. वीडियो को मिले 30 लाख व्यूजइस फुटेज को सबसे पहले ऑनलाइन शेयर करने वाले रेडिट यूजर (Reddit user) ने कहा, “मैं भी Tesla Model Y चलाता हूं- लेकिन उसकी फैसले लेने की क्षमता खराब नहीं है.

ये भी पढ़ें-  Tata की कार और SUVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें कितनी कम हो गई कीमत?

ऑटोपायलट की वजह से बहुत प्रसिद्द टेस्ला कार
दुनिया भर में टेस्ला कार ऑटोपायलट की वजह से बहुत प्रसिद्द है, हालांकि इस वजह से कई बार बहुत सी घटनाएं भी हो जाती हैं. टेस्ला कारों के सीईओ एलोन मस्क ने ऑटोपायलट मोड को एक सुरक्षित ड्राइविंग विकल्प होने का दावा किया है. उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी उन घटनाओं को रोक सकती है जो व्यक्ति के कारण होती हैं. लेकिन गाड़ी सेल्फ ड्राइविंग मोड़ पर होने के बाद भी सेफ्टी के लिए ड्राइवर के हाथ स्टीयरिंग पर होने चाहिए.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Elon Musk, Tesla, Tesla car





Source link

  • Tags
  • aircraft manufacturer
  • autopilot mode
  • aviation trade show
  • Business news in Hindi
  • Cirrus
  • Elon Musk
  • private jet
  • reddit
  • Tesla car
  • watch video
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular