नई दिल्ली. Tesla car और उसका ऑटोपायलट मोड एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में एक ऑनलाइन वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऑटोपायलट मोड में चल रही टेस्ला कार एयरपोर्ट पर खड़े एक प्राइवेट जेट से टकरा गई. यह वीडियो पहली बार गुरुवार को रेडिट पर शेयर किया गया था. कार जिसे जेट से टकराई थी, उसकी कीतम करीब 300 करोड़ रुपये है.
Tesla car कार के वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं. यह हादसा एक एविएशन ट्रेड शो के दौरान हुआ था. यह शो वॉशिंगटन में हो रहा था.
जेट को धकेलती हुई आगे निकल जाती है कार
यह हादसा उस वक्त हुआ जब टेस्ला कार का मालिक ‘स्मार्ट समन’ फीचर का इस्तेमाल कर रहा था. इस फीचर्स से टेस्ला को पार्किंग की जगह छोड़ने और कार को अपने मालिक के पास बुलाया ऑटोमैटिक बुलाया जा सकता है. इसमें कार का मालिक स्मार्टफोन और जीपीएस नेविगेशन के इस्तेमाल से कार को अपनी पसंद की लोकेशन पर बुलाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टेस्ला की कार पहले तो जेट को टक्कर मारती है और उसके बाद धीरे-धीरे जेट को धकेलती हुई आगे की ओर निकल जाती है.
lol someone tried to summon their Tesla via autopilot at an aviation trade show and it crashed into a 3 million dollar jet pic.twitter.com/ae1Th49YsG
— waffle party planner (@Phylan) April 22, 2022
30 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रेडिट के यूजर इस जेट के 35 लाख डॉलर के होने का अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में इसके 19 लाख से 21.6 लाख डॉलर के होने का अनुमान जाहिर किया गया है. वीडियो को मिले 30 लाख व्यूजइस फुटेज को सबसे पहले ऑनलाइन शेयर करने वाले रेडिट यूजर (Reddit user) ने कहा, “मैं भी Tesla Model Y चलाता हूं- लेकिन उसकी फैसले लेने की क्षमता खराब नहीं है.
ये भी पढ़ें- Tata की कार और SUVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें कितनी कम हो गई कीमत?
ऑटोपायलट की वजह से बहुत प्रसिद्द टेस्ला कार
दुनिया भर में टेस्ला कार ऑटोपायलट की वजह से बहुत प्रसिद्द है, हालांकि इस वजह से कई बार बहुत सी घटनाएं भी हो जाती हैं. टेस्ला कारों के सीईओ एलोन मस्क ने ऑटोपायलट मोड को एक सुरक्षित ड्राइविंग विकल्प होने का दावा किया है. उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी उन घटनाओं को रोक सकती है जो व्यक्ति के कारण होती हैं. लेकिन गाड़ी सेल्फ ड्राइविंग मोड़ पर होने के बाद भी सेफ्टी के लिए ड्राइवर के हाथ स्टीयरिंग पर होने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Elon Musk, Tesla, Tesla car