3 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Realme का 5G स्मार्टफोन, मिलेगी दमदार 8GB RAM
फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन कार्निवल सेल चल रही है, और इस सेल में ग्राहक पॉपुलर ब्रांड के फोन पर धांसू ऑफर दिए जा रहे हैं. सेल में ऐपल आईफोन, रियलमी, रेडमी जैसे कंपनी के फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. रियलमी X7 Max 5G की कीमत 26,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक फोन पर 3,000 रुपये की प्रीपेड छूट मिल जाएगी, जिसके बाद फोन को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन कार्निवल सेल में फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.
साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा. ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB में आता है.
रियलमी X7 मैक्स 5G में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में 3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर है जो 6nm पर बेस्ड है.
सेल का आखिरी दिन 8 सितंबर है.
रियलमी का ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर रियलमी X7 मैक्स 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा अपर्चर एफ/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी हैं. फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.5 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 50W के फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि फोन 16 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 का एमएम ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, जैसे फीचर्स हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.