अमेज़न (Amazon) पर मोबाइल सेविंग डेज़ (Mobile Saving Days) सेल चल रही है. सेल की शुरुआत आज यानी कि 12 फरवरी से हुई है, और इसका आखिरी दिन 18 फरवरी है. सेल में ग्राहक सैमसंग के प्रीमियम फोन, वनप्लस iQoo जैसे ब्रांड पर बड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं. वनप्लस के 5जी फोन वनप्लस नॉर्ड 2 5जी (OnePlus Nord 2 5G)को बेहतरीन डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल सेविंग डेज़ सेल में वनप्लस नॉर्ड को 29,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा इसे बेस्ट ऑफर के तहत 26,999 रुपये में पेश किया जा रहा है. OnePlus Nord 2 तीन स्टोरेज वेरिएंट– 6GB + 128GB, 8GB+128GB, और 12GB+256GB.
OnePlus Nord 2 5जी में 6.43 इंच का फुल HD+ फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz का है.
(ये भी पढ़ें-7 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ Redmi का 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 10W की फास्ट चार्जिंग)
फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर काम करता है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है.
सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में EIS सपोर्ट मिलता है. पावर के लिए इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |