Wednesday, February 9, 2022
Homeगैजेट3 बैक कैमरे के साथ आएंगे Redmi K50 और K50 Pro फोन!...

3 बैक कैमरे के साथ आएंगे Redmi K50 और K50 Pro फोन! लीक कवर तस्वीर से मिली जानकारी…


Redmi K50 सीरीज़ जल्द ही चीनी मार्केट में लॉन्च की जाएगी। लॉन्चिंग से पहले इस सीरीज़ में शामिल स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक में Redmi K50 और Redmi K50 Pro स्मार्टफोन के कवर की तस्वीर सामने आईं हैं। इन तस्वीर में फोन के कैमरा सेटअप और मॉड्यूल की जानकारी मिलती है। रेडमी के50 सीरीज़ में Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हो सकते हैं। पुरानी लीक की मानें, तो रेडमी के50 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि के50 प्रो और के50 प्रो प्लस स्मार्टफोन क्रमश: मीडियाटेक डायमेंसिटी 8000 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होंगे।

Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Redmi K50 और Redmi K50 Pro स्मार्टफोन के कवर की तस्वीर सामने आईं हैं। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देंगे, यह कैमरा सेटअप फोन के बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित होगा। इसके अलावा, कवर की तस्वीर से यह भी संकेत मिले हैं कि इन फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप त्रिकोण आकार में स्थित हो सकता है।

रेडमी के50 सीरीज़ में Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हो सकते हैं। पुरानी रिपोर्ट में टिप्सटर द्वारा जानकारी दी गई थी कि आगामी रेडमी के50 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8000 प्रोसेसर से लैस होगा। इसी के साथ रेडमी के50 प्रो प्लस फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है।

फिलहाल Redmi ने इन तीन स्मार्टफोन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

कहा तो यह भी जा रहा है कि कंपनी Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन को Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ से पहले लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गेमिंग फोन चीन में Spring Festival के बाद लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।

 



Source link

  • Tags
  • Redmi K50
  • redmi k50 pro
  • redmi k50 pro case picture leak
  • रेडमी के50
  • रेडमी के50 प्रो
  • रेडमी के50 सीरीज़ कवर की तस्वीर लीक
Previous articleरीट लेवल 2 परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, 62 हजार पदों पर की जाएगी भर्तियां
Next articleकुंडली के पंचम भाव में छिपा होता है लव मैरिज की सफलता का राज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular