Wednesday, November 3, 2021
Homeगैजेट3 बैक कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ TCL X20 SE...

3 बैक कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ TCL X20 SE और TCL 20A 5G लॉन्च, जानें कीमत!


TCL X20 SE और TCL 20A 5G स्मार्टफोन को कथित तौर पर अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं और इनमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, इनमें एंड्रॉयड का कस्टम-डिज़ाइन TCL UI मिलेगा। दोनों फोन में मौजूद अंतर की बात करें, तो टीसीएल एक्स20 एसई फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है, जबकि टीसीएल 20ए 5जी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ आता है। टीसीएल 20ए 5जी में हाई-स्पीड 5जी कनेक्टिविटी मिलती है।
 

TCL X20 SE, TCL 20A 5G price

Gizmochina रिपोर्ट के अनुसार, TCL X20 SE की कीमत $120 (लगभग 12,000 रुपये) है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। कहा जा रहा है कि यह फोन फिलहाल खरीद के लिए Metro by T-Mobile के जरिए उपलब्ध है। हालांकि, TCL 20A 5G की कीमत व उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
 

TCL X20 SE specifications

टीसीएल एक्स20 एसई स्मार्टफोन Android 11 के साथ TCL UI पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है।

फोन में 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। फोन में रियर-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000एमएएच की है, जिसके साथथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
 

TCL 20A 5G specifications

टीसीएल एक्स20 एसई की तरह टीसीएल एक्स20ए 5जी भी Android 11 के साथ TCL UI पर काम करता है। इसमें भी 6.52 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है।

फोन में 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। फोन में रियर-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
 



Source link

  • Tags
  • tcl
  • tcl 20a 5g
  • tcl 20a 5g price
  • tcl 20a 5g specifications
  • tcl x20 se
  • tcl x20 se price
  • tcl x20 se specifications
  • टीसीएल
  • टीसीएल एक्स20 एसई
  • टीसीएल एक्स20 एसई कीमत
  • टीसीएल एक्स20 एसई स्पेसिफिकेशन
  • टीसीएल एक्स20ए 5जी
  • टीसीएल एक्स20ए 5जी कीमत
  • टीसीएल एक्स20ए 5जी स्पेसिफिकेशन
Previous articleलाइव स्ट्रीमिंग साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप: देखें SA vs BAN मुकाबला LIVE Online On Hotstar
Next articleकुछ सावधानी बरतते हुए आप सुरक्षित रख सकते हैं अपनी WhatsApp चैट, रखें इन बातों का ध्यान
RELATED ARTICLES

Oppo A95 के रेंडर ऑनलाइन लीक! 5,000mAh बैटरी और 48MP कैमरा से लैस हो सकता है फोन!

अमेरिका में Burger King पर अब लॉयल कस्टमर्स जीत सकते हैं DOGE, Ether और Bitcoin भी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

दिवाली पर इस तरह बांधें साड़ी, आपके खास स्टाइल को देखकर हर कोई रह जाएगा हैरान

आख़िर कहां दफ़नाया गया था चंगेज़ ख़ान को | Mystery of Genghis Khan's Tomb