नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां एक अच्छे ऑफर के बारे में बता रहे हैं. कि आप कैसे एक 29000 रुपये के फोन को केवल 4099 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यह एक दमदार फोन है जिसमें 11 जीबी तक की रैम दी गई है. इसमें 8 जीबी की फिजिकल मैमोरी और 3 जीबी तक की वर्चुअल मैमोरी दी गई है. वहीं इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Tecno Pova 5G में 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन की परफोर्मेंश अच्छी रहे इसके लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस HIOS 8.0 पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का एक एआई लेंस दिया गया है. वहीं फोन के फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं यह18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
कंपनी का यह भी दावा है कि 5G इनेबल स्मार्टफोन 11 बैंड के लिए सपोर्ट देता है. Tecno Pova 5G पैंथर गेम इंजन 2.0 के साथ आता है जो गर्मी, फ्रेम लॉस रेट और बिजली की खपत को कम करके पावरफुर और डायनेमिक गेम परफोर्मेंश की पेशकश करने का वादा करता है. फोन में दी गई बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ऑफर और कीमत
इसकी कीमत 28999 रुपये है. जिस पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 18999 रुपये रह जाती है. वहीं इस स्मार्टफोन पर 14900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. मतलब आपके पुराने फोन के बदले आपको 14900 रुपये तक की छूट मिल सकती है. किस फोन पर कितने रुपये की छूट मिलेगी यह फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है. अगर पूरा एक्सचेंज ऑफर आपको मिल जाता है तो आपको यह फोन केवल 4099 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक के लॉगिन आईडी पासवर्ड से इंस्टाग्राम पर कैसे करें लॉगिन जानिए पूरा तरीका
यह भी पढ़ें: फेसबुक में छिपा है एक कमाल का फीचर, इस तरह मिनटों में जानें कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट