Thursday, January 6, 2022
Homeमनोरंजन'29 साल की इस एक्ट्रेस की हुई अचानक मौत, शोक में डूबे...

29 साल की इस एक्ट्रेस की हुई अचानक मौत, शोक में डूबे फैंस!


नई दिल्ली: मनोरंजन जगत के किसी भी सितारे की मौत उनके फैंस के लिए गहर सदमा होती है. हाल ही में एक एक्ट्रेस की मौत से उनके फैन काफी परेशान और हताश नजर आए. सिर्फ 29 साल की एक एक्ट्रेस ने अचानक दम तोड़ दिया, जिसके बाद यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. 

अचानक हुई मौत

डिज्नी प्लस सीरीज स्नोड्रॉप की स्टार किम मि-सू (Kim Mi-soo) का 29 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया और ये जानकारी एक्ट्रेस के एजेंट ने दी है. शो में येओ जंग-मिन की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस को 2019 में रिलीज हुई ‘मेमोरीज’ और क्यूंगमी की दुनिया में उनके कैरेक्टर के लिए जाना जाता है. अभी उन्हें एक और शो में आना था लेकिन अब उनकी मौत हो चुकी है

मौत के कारण अनजान

मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन किम (Kim Mi-soo) की मैनेजमेंट कंपनी ने कहा कि उनकी अचानक मृत्यु हो गई हौ और टीम ने लोगों से एक्ट्रेस की मौत के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने के लिए कहा ताकि किम का परिवार शोक मना सके. उनकी एजेंसी लैंस्केप ने एक बयान में कहा कि किम 5 जनवरी को अचानक हमें छोड़कर चली गईं. कृपया झूठी अफवाहों या अटकलों की रिपोर्ट करने से बचें ताकि शोक संतप्त परिवार, जो सदमे और शोक में हैं, श्रद्धापूर्वक मृतक का स्मरण कर सकें.

साउथ कोरिया में हुआ था जन्म

किम मि (Kim Mi-soo) का परिवार उनका अंतिम संस्कार चुपचाप और निजी तौर पर करना चाहता है. किम का अंतिम संस्कार तानेउंग सुंगसिम फ्यूनरल होम में होगा. आपको बता दें कि किम का जन्म 1992 में दक्षिण कोरिया में हुआ था और वह एक अभिनेत्री और मॉडल के रूप में प्रसिद्धि पाने के लिए बड़ी हुई हैं. अपने करियर के दौरान, उन्होंने लिपस्टिक रेवोल्यूशन और हाय बाय, मामा में भी अभिनय किया. किम को डिज़्नी+ नाटक ‘किस सिक्स सेंस’ में एक्टिंग करने के लिए भी चुना गया था, जो अभी भी फिल्माया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बावरी को पसंद नहीं आया था अपना रोल, शो के मेकर्स ने नहीं मानी ये बात तो छोड़ दिया शो

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • bollywood news
  • Disney+ series Snowdrop
  • entertainment news
  • Kim Mi-soo
  • Kim Mi-soo dead
  • Kim Mi-soo Web series
  • Yeo Jung-min
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular