Realme GT2 Series Launch Date: भारतीय मोबाइल मार्केट में धमका करने वाली रियलमी एक के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. Realme 9 Pro सीरीज की कामयाबी के बाद रियलमी अब Realme GT2 Series के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जीटी 2 सीरीज के स्मार्टफोन 28 फरवरी को लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी इस सीरीज में दो नए फोन Realme GT2 और Realme GT2 Pro पेश करने जा रही है.
रियलमी ने बताया है कि वह Realme GT2 Series को 28 फरवरी लॉन्च करेगी. हालांकि इस सीरीज को चीना में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.
रियलमी स्मार्टफोन के फीचर्स
टेक एक्सपर्ट के मुताबिक, रियलमी की GT2 Series में आने वाले स्मार्टफोन Realme GT2 में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट से लैस है. जबकि दूसरे फोन Realme GT2 Pro में 6.7 इंच का LTPO2 AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है.
यह भी पढ़ें- आ रहा है vivo V23e स्मार्टफोन, इन दिन होना लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
GT2 Series के कैमरे की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए प्रो मॉडल में 32MP का कैमरा और रेगुलर मॉडल में 16MP का कैमरा होगा.
बताया गया है कि दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी होगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इन फोन में डायमंड आईस कोर कूलिंग सिस्टम प्लस दिया गया है.
यह हो सकती है कीमतम
Realme GT2 Series के स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई बात नहीं की गई है. चीन में लॉन्च किए गए फोन की कीमत के अनुसार, Realme GT2 के बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है. 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 32,000 रुपये हो सकती है. 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के दाम 36,000 रुपये के आसपास बताए जा रहे हैं. Realme GT2 Pro स्मार्टफोन की कीमत लगभग 43,000 रुपये हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone