Airtel Rs 449 prepaid recharge plan benefits
Airtel के 449 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता के दौरान रोज़ाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यह अनलिमिटेड डेटा प्लान है, जिसका मतलब है कि डेटी डेटा का कोटा खत्म होने के बाद भी आपको अमलिमिटेड ब्राउज़िंग और डाउनलोडिंग का फायदा मिलता रहेगा, लेकिन स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस प्लान में रोज़ाना 100 मुफ्त SMS भी मिलते हैं, लेकिन डेली कोटा खत्म होने के बाद प्रति लोकल मैसेज के लिए 1 रुपये और प्रति नेशनल मैसेज के लिए 1.5 रुपये देने होंगे।
प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। साथ ही इसमें कई अन्य फायदे भी मिलते हैं, जिनमें 28 दिनों के लिए Xstream Mobile Pack, Prime Video Mobile Edition का 30 दिन का ट्रायल पैक (केवल एक बार प्रति यूज़र), 3 महीनों के लिए Apollo 24|7 Circle मेंबरशिप, Shaw Academy द्वारा फ्री कोर्स, फ्री हैलोट्यून और फ्री Wynk Music एक्सेस शामिल हैं।
Airtel Rs 449 prepaid recharge plan vs others
Jio के पास 2.5GB डेली डेटा का कोई प्लान मौजूद नहीं है, लेकिन कंपनी 419 रुपये के प्लान में 3GB डेली हाई-स्पीड प्लान देती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ प्रति दिन 100 मुफ्त SMS भी मिलते हैं।
वहीं, Vi के पास एक 409 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें एयरटेल की तरह 2.5GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज़ाना 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलता है। Vi अपने यूज़र्स को डेटा कैरी फॉर्वर्ड के साथ-साथ 2GB तक बैकअप डेटा का ऑप्शन भी देता है।