Tuesday, January 11, 2022
Homeसेहत28 गुणा बढ़े कोरोना के केस, लेकिन डरावनी तस्वीर के साथ कुछ...

28 गुणा बढ़े कोरोना के केस, लेकिन डरावनी तस्वीर के साथ कुछ अच्छे संकेत भी


नई दिल्ली. भारत में कोरोना (Corona cases in India) का कहर पिछले कुछ दिनों से बहुत बढ़ गया है. सिर्फ 15 दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण के मामलों में 28 गुणा की वृद्धि हुई है. लेकिन अगर राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में संक्रमण की रफ्तार को देखें तो डरावनी वाली तस्वीरों के साथ कुछ अच्छे संकेत भी आ रहे हैं. दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यहां कोरोना के केसेज तो बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने (Hospitalization) की रफ्तार उतनी नहीं है जितनी पिछले साल दूसरी लहर (Second wave) के दौरान अप्रैल में थी. अधिकारी ने बताया कि अगर पिछले साल अप्रैल के संक्रमण से तुलना करें तो वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या भी उतनी पहुंचती जा रही है. लेकिन अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल पहुंचने की दर बहुत कम है.

पिछले साल की तुलना में एक चौथाई ही अस्पताल पहुंच रहे हैं
अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में कोरोना के दैनिक मामले लगभग 20 हजार थे, कमोबेश आज भी वही स्थिति है. लेकिन तब के अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों से तुलना करें तो उस समय जितने मरीजों को भर्ती होना पड़ता था वर्तमान में उसका एक चौथाई या पांचवे हिस्से को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. इसके साथ ही आईसीयू में भी भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी उस समय से बहुत कम है. पिछले साल 17 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार चली गई थी. वहीं 20 अप्रैल को 28 हजार मामले सामने आए थे और 25 अप्रैल को 22933.

13 दिनों में 6 हजार से 1.79 लाख मामले
इस बार रविवार को दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या 22751 थी जबकि सोमवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए हैं. अगर कोरोना मामले की रफ्तार की बात करें तो पिछले साल की तुलना में यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. 27 दिसंबर 2021 को देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या सिर्फ 6358 थी लेकिन 9 जनवरी रविवार को देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 1.79 लाख पहुंच गई है.

पिछले साल 6 मई को कोरोना पीक पर
अधिकारियों का कहना है कि इस बार कोरोना के दैनिक मामले 4 लाख से ज्यादा होने की आशंका है. पिछले साल 6 मई 2021 को कोरोना के नए मामले पीक पर थे जब 4.14 लाख लोग एक दिन में संक्रमित हुए थे. इस बार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर सारी तैयारी पूरी कर ली है. अस्पतालों में बेड बढ़ा दिए गए हैं और ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी भी तरह से कमी नहीं आने देने के लिए संकल्प व्यक्त किया है. इस साल 8 जनवरी से भारत में कोरोना के केसेज में तेज बढोतरी देखी जा रही है. 8 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत थी जो अब 21 प्रतिशत तक पहुंचती जा रही है.

Tags: Corona Cases, COVID 19, Health



Source link

  • Tags
  • 55 lakhs death from corona
  • corona cases Hospitalization
  • corona cases in india
  • Corona new cases
  • Corona new Variant
  • Corona new variant deltacron
  • corona omicron variant
  • Coronavirus death toll
  • Omicron new cases
  • omicron sibling BA1
  • where is omicron evolve
  • ओमिक्रॉन का भाई बीए1
  • कहां से आया ओमिक्रॉन
  • कोरना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन
  • कोरोना के नए वेरिएंट का नाम कैसे रखा जाता है
  • कोरोना से 55 लाख मौतें
  • नए वेरिएंट का नाम क्या है
  • नया वेरिएंट डेल्टाक्रोन कितना खतरनाक
  • महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular