Tuesday, March 1, 2022
Homeलाइफस्टाइल27 फरवरी को दोपहर बाद मकर राशि में होने जा रही है...

27 फरवरी को दोपहर बाद मकर राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, हर राशि पर पड़ेगा प्रभाव


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल का प्रभाव देश-दुनिया के साथ मनुष्य को भी प्रभावित करता है. ग्रहों के शुभ होने पर जहां जीवन में शुभ फल प्राप्त होते हैं वहीं ग्रहों कमजोर और अशुभ होने पर बुरे फल भी प्राप्त होते हैं. 27 फरवरी को दोपहर बाद मकर राशि में बड़ी हलचल होने जा रही है. 

मकर राशि में ग्रहों की लगने जा रही है महापंचायत
मकर राशि जिसके स्वामी स्वयं शनि देव है. शनि देव की महिमा से सभी वाकिफ हैं. शनि जब नाराज होते हैं तो व्यक्ति का जीवन परेशानियों से भर देते हैं. जीवन कष्टकारी लगने लगता है. वहीं जब शनि देव खुश होते है तो व्यक्ति का जीवन सफलता और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण कर देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव मनुष्य को उसके कर्मों का फल प्रदान करते हैं. यही कारण उन्हें कर्मफलदाता भी कहा जाता है. वर्तमान समय में शनि अपनी राशि यानि मकर राशि मे विराजमान हैं. विशेष बात ये है कि 27 फरवरी 2022 को मकर राशि में पंचग्रही योग बन रहा है. यानि ग्रहों की महापंचायत यहां लगने जा रही है.

मकर राशि में पंचग्रही योग
पंचांग के अनुसार 27 फरवरी 2022, रविवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को दोपहर 2 बजकर 22 मिनट के बाद जैसे ही चंद्रमा धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेगें. वैसे ही इस राशि में 5 ग्रहों की युति बन जाएगी.

राशियों पर प्रभाव
मकर राशि में बनने वाले इस पंच ग्रही योग का सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.इसके साथ देश-दुनिया पर भी इसका प्रभाव देखा जाएगा. मकर राशि में शनि, शुक्र, मंगल, बुध और चंद्रमा की युति बनेगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण शनि और मंगल का साथ आना है. मंगल का युद्ध का कारक माना गया है. इसके साथ ही मेष, वृश्चिक, सिंह राशि वालों को अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. वृषभ, धनु और मकर राशि वाले दूसरो की निंदा करने और सुनने से बचें. मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वाले सेहत और धन के मामले में विशेष सावधानी बरतें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान

इस बार बन रहा है ‘अग्नि पंचक’ का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम

एकादशी की तिथि शुरू हो चुकी है, कल है फाल्गुन मास की ‘विजया एकादशी’ का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त



Source link

Previous articleYoga Tips: तनाव दूर करने से लेकर पीरियड्स दर्द से राहत दिलाता है ये आसन, बेहद आसान है करने की विधि
Next articleअर्जुन कपूर की बहन अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंकी कैटरीना ने किया ऐसा कमेंट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Down (2022) Thriller Mystery Hollywood Movie Explained In Hindi / #हॉलीवुडमूवीएक्सप्लेनहिंदी

चॉकलेट सिर्फ हानि नहीं पहुंचाती है, सीमित मात्रा में इसे खाने पर मिलते हैं कई लाभ