UP Police Recruitment: बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए एक शानदार खबर है. यूपी पुलिस द्वारा बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए अधिसूचना जारी की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस (UP Police) भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के द्वारा यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) और फायरमैन के पद भरे जाएंगे. कुल रिक्त पदों की संख्या 26,382 है. जिसमें कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) के 26210 और फायरमैन के 172 पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के आधार पर होगा.
National Youth Day: पीएम मोदी 12 जनवरी को करेंगे 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन
वेबसाइट पर रखें नजर
उत्तर प्रदेश पुलिस 26382 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए वेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी. इसके लिए फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की हुई है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है. ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें. कॉन्स्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी को अधिसूचना जारी होने का इंतजार करना होगा. जिसके बाद उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI