Saturday, October 23, 2021
Homeकरियर25 लाख रुपये की सैलरी में बिस्तर पर आराम करने वाली नौकरी,...

25 लाख रुपये की सैलरी में बिस्तर पर आराम करने वाली नौकरी, जानिए कैसे मिलेगी ?


मैट्रेस टेस्टर की नौकरी, 25 लाख की सैलरी

मिरर यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी मैट्रेस बनाने वाली एक कंपनी सिर्फ बिस्तर पर कुछ घंटे आराम करने के लिए करीब 25 लाख रुपये की नौकरी दे रही है। बीस्पोक लग्जरी बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड की ओर से मैट्रेस टेस्टर की जॉब के लिए इतने शानदार पैकेज का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि जो भी नया भाग्यशाली कर्मचारी होगा उसे हर हफ्ते उच्च-गुणवत्ता वाली मैट्रेस का परीक्षण करना होगा। कर्मचारी की ड्यूटी किस तरह की होगी और उसे इस दौरान क्या करना होगा इसके बारे में आगे बताया जा रहा है।

लग्जरी मैट्रेस पर आराम करने की जॉब

लग्जरी मैट्रेस पर आराम करने की जॉब

नए कर्मचारियों को करना यह है कि उन्हें मैट्रेस पर हफ्ते में सिर्फ 37.5 घंटे गुजारने होंगे। इस दौरान वह चाहे तो सो सकता है, आराम कर सकता है या फिर नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम पर अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकता है या देख सकती है। कंपनी ने मैट्रेस टेस्टर का नया पोस्ट क्रिएट ही इसलिए किया है, ताकि खरीदारों को उच्च गुणवत्ता वाला बेहतरीन और आरामदायक मैट्रेस उपलब्ध करवाई जा सके। लेकिन, इतनी सी ड्यूटी के लिए 24,80,610.97 रुपये की नौकरी किसे पसंद नहीं आएगी!

दफ्तर जाने की भी जरूरत नहीं

दफ्तर जाने की भी जरूरत नहीं

लेकिन, कंपनी जिसे मैट्रेस टेस्टर का जॉब देगी उसे थोड़ा सा पेपरवर्क भी करना है। यानी हर हफ्ते 37 घंटे बिस्तर पर गुजारने के बाद उसे मैट्रेस का रिव्यू देना है। हालांकि, यह ड्यूटी किसी दफ्तर में जाकर नहीं निभानी है। कंपनी टेस्टर के घर पर ही हर हफ्ते नई मैट्रेस भिजवा देगी और कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम करते हुए बिस्तर पर आराम करने के लिए वेतन दिया जा रहा है।

खरीदारों की संतुष्टि के लिए नई पोस्ट क्रिएट की गई

खरीदारों की संतुष्टि के लिए नई पोस्ट क्रिएट की गई

क्राफ्टेड बेड्स के मार्केटिंग मैनेजर ब्रियन डिल्लन ने कहा है, ‘हम इस रोल को लॉन्च करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि ग्राहकों की संतुष्टि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’ उनके मुताबिक ‘वैसे हमारे पास हमारे मौजूदा खरीदारों से ही अच्छे रिव्यू हैं, लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह जारी रहे, और एक मैट्रेस टेस्टर को काम पर रखना इसी रणनीति का एक हिस्सा है। यह भूमिका क्राफ्टेड बेड्स टीम का एक अभिन्न अंग होगी।’

इसे भी पढ़ें-CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर, 22 से खुलेगी करेक्शन विंडो

मैट्रेस टेस्टर की नौकरी के लिए शर्तें

मैट्रेस टेस्टर की नौकरी के लिए शर्तें

लेकिन, क्राफ्टेड बेड्स सिर्फ आराम के लिए अगर इतनी मोटी सैलरी का ऑफर दे रही है तो उसकी कुछ सेवा शर्तें भी हैं और उन्हें ही यह नौकरी मिलेगी जो इसे पूरा करेंगे। कंपनी की पहली शर्त ये है कि जॉब चाहने वाला ब्रिटेन में रहता हो और अकेले बिना किसी बाधा के खुद से ही मैट्रेस के परीक्षण करने में सक्षम हो। इसके अलावा हफ्ते में मैट्रेस का रिव्यू लिखने के लिए उनके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होना चाहिए। (तस्वीरें-प्रतीकात्मक, कुछ यूट्यूब के सौजन्य से)



Source link

Previous articleLive score Ire vs Ned, T20 World Cup: क्वालीफायर मुकाबले में आयरलैंड की भिड़ंत नीदरलैंड के साथ
Next articleचाणक्य नीति: संतान को योग्य बनाती हैं चाणक्य की ये विशेष बातें, माता पिता को संतान के सामने नही
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

साप्ताहिक राशिफल 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक: साप्ताहिक राशिफल से जानिए इस सप्ताह कैसा होगा आपका आने वाला सप्ताह

Karva Chauth 2021: यामी गौतम सहित ये बॉलीवुड हसीनाएं रखेंगी पहली बार करवा चौथ का व्रत