25 December 2021, Shani Dev : कलियुग में शनि को प्रभावी ग्रह माना गया है. शनि देव के प्रकोप से मनुष्य ही नहीं देवत भी घबराते हैं. स्वयं भगवान शंकर भी शनि की दृष्टि से नहीं बच सके थे. शनि देव को प्रसन्न रखना अत्यंत आवश्यक माना गया है. शनि देव नाराज होते हैं तो व्यक्ति को हर तरह का कष्ट प्रदान करते हैं.
शनि देव जब नाराज होते हैं तो व्यक्ति का जीवन कष्टों से भर देते हैं. धन नष्ट हो जाता है. मान सम्मान चला जाता है. व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्करों में फंस जाता है. दांपत्य जीवन तनाव और कलह से भर जाता है. मानसिक शांति नष्ट हो जाती है. हर कार्य में बाधा का सामना करना पड़ता है. असफलताओं से व्यक्ति निराश और हताश हो जाता है. व्यापार, शिक्षा और सेहत में हानि होने लगती है.
शनि देव को कैसे प्रसन्न करे?
शनि देव को न्याय का कारक माना गया है. शास्त्रों के अनुसार शनि व्यक्ति को उसके अच्छे बुरे कामों का फल प्रदान करते हैं. इसीलिए शनि देव को कर्मफलदाता भी कहा गया है. शनि देव सदैव बुरे फल प्रदान करते हैं ऐसा नहीं है. व्यक्ति जब अच्छे और श्रेष्ठ कर्म करता है तो शनि देव अत्यंत शुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसे लोगों से शनि देव हमेशा प्रसन्न रहते हैं. कुंडली में जब शनि की महादशा, अंर्तदशा, साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही हो तो विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि शनि देव इन स्थितियों में अधिक बुरे फल प्रदान करते हैं.
सफला एकादशी कब है? शुभ-मुहूर्त और जानें इस एकादशी का महत्व
शनि देव को क्या प्रिय है?
शनि देव को गलत कार्य पसंद नहीं है. जो लोग आलस करते हैं और परिश्रम करने से बचते हैं. शनि देव उन्हें दंड प्रदान करते हैं. परिश्रम करने वालों का अपमान करने वालों को शनि देव कभी माफ नहीं करते हैं. शनि देव को अनुशासन और नियम अत्याधिक प्रिय हैं. इसलिए जो इनका पालन करता है. उसे शनि देव कभी परेशान नहीं करते हैं. शनि देव उन लोगों से बहुत जल्द नाराज होते हैं जो दूसरों को सताते हैं. दूसरों के धन पर बुरी नजर रखते हैं. धोखा करते हैं. झूठ बोलते हैं. शनि देव ऐसे लोगों को अपना आशीर्वाद अवश्यक देते हैं जो दूसरों की मदद करते हैं. परिश्रम करने वालों का सम्मान करते हैं. रोगियों की सेवा करते हैं. पशु-पक्षियों का ध्यान रखते हैं. पर्यावरण की रक्षा करते हैं.
25 दिसंबर 2021 को शनिवार है
पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर, शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा. इस दिन प्रात: 11 बजकर 23 मिनट तक प्रीति योग और इसके बाद आयुष्मान योग रहेगा. इन योगों में शनि देव की पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन शनि मकर राशि में विराजमान रहेंगे.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
शनि को शांत करने के लिए 25 दिसंबर, शनिवार को शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करें. इस दिन सरसों को तेल चढ़ाएं. शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही शनि भगवान से जुड़ी चीजों का दान करने से भी शनि देव की शांति होती है.