Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई
दिल्ली,
फरवरी
11।
लोकसभा
में
कांग्रेस
सांसद
शशि
थरूर
के
शिक्षण
संस्थानों
में
शिक्षकों
के
खाली
पड़े
पदों
को
लेकर
पूछे
गए
सवाल
के
जवाब
में
सरकार
की
ओर
से
बताया
गया
है
कि
देश
में
23
IIT
संस्थानों
में
शिक्षकों
के
कुल
40
प्रतिशत
पद
खाली
हैं।
सरकार
की
ओर
से
शशि
थरूर
के
सवाल
का
जवाब
शिक्षा
मंत्रालय
की
ओर
से
दिया
गया
है।
इन
पदों
को
भरने
के
लिए
किए
जा
रहे
हैं
उपाय-
सरकार
लोकसभा
में
कांग्रेस
नेता
व
सांसद
शशि
थरूर
ने
अपने
सवाल
में
रिक्तियों,
फैकल्टी-छात्र
अनुपात
और
रिक्तियों
को
भरने
के
लिए
किए
जा
रहे
उपायों
के
बारे
में
जानकारी
मांगी
थी।
इसके
जवाब
में
शिक्षा
मंत्रालय
की
ने
एक
विस्तृत
प्रतिक्रिया
दी
है।
इसमें
बताया
गया
है
कि
रिक्तियों
को
भरने
के
लिए
एक
भर्ती
अभियान
चल
रहा
था।
खासकर,
आरक्षित
अनुसूचित
जाति
(SC),अनुसूचित
जनजाति
(ST)
और
अन्य
पिछड़ा
वर्ग
(OBC)
श्रेणियों
और
आर्थिक
रूप
से
कमजोर
वर्गों
(EWS)
फैकल्टी
की
भर्ती
के
लिए
अभियान
चलाया
गया।
4,370
फैकल्टी
पद
अभी
खाली
वहीं,
मंत्रालय
द्वारा
उपलब्ध
कराए
गए
आंकड़ों
से
पता
चला
है
कि
वर्तमान
में
6,511
शिक्षक
IIT
में
काम
कर
रहे
हैं.
जबकि
4,370
फैकल्टी
पद
अभी
खाली
हैं।
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
IIT
धनबाद
में
57.2
%,
IIT
खड़गपुर
में
53.4
%
पदों
पर
रिक्तियां
हैं.
जबकि
IIT
दिल्ली
में
केवल
9.4
पदें
खाली
हैं.
सिर्फ
12
प्रतिशत
शिक्षक
आरक्षित
कैटेगरी
से
रिपोर्ट
से
यह
भी
पता
चलता
है
कि
6,511
शिक्षकों
में
सिर्फ
12
प्रतिशत
ही
आरक्षित
कैटेगरी
से
हैं.
जबकि,
सरकार
आरक्षण
पॉलिसी
के
अनुसार,
शिक्षण
पदों
का
7.5%
SC
के
लोगों
के
लिए,
10%
EWS
के
लिए,
15%
ST
के
लिए
और
27%
OBC
के
लिए
आरक्षित
होना
चाहिए।
अगर
इसका
पालन
हो
तो
इसके
मुकाबिक,
फैकल्टी
में
59.5%
शिक्षक
आरक्षित
कैटेगरी
के
होने
चाहिए.
IIT
बॉम्बे
और
IIT
दिल्ली
इस
मामले
में
सबसे
पीछे
हैं.
जहां
IIT
बॉम्बे
में
3.8
प्रतिशत
शिक्षक
आरक्षित
कैटेगरी
के
हैं
तो
वहीं
IIT
दिल्ली
में
ये
आंकड़ा
भी
सिर्फ
6.5
प्रतिशत
ही
है।
English summary
40 percent teacher post vacant in 23 IIT Faculty in India, Govt says in Lok Sabha
Story first published: Friday, February 11, 2022, 16:02 [IST]