Thursday, February 17, 2022
Homeखेल2226 वनडे....1736 टेस्ट के बाद खेला गया पहला T20, लगातार दो वर्ल्ड...

2226 वनडे….1736 टेस्ट के बाद खेला गया पहला T20, लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी 2 रन से शतक चूका


नई दिल्ली. क्रिकेट का इतिहास 145 साल पुराना है. 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG 1st Test) के बीच खेले गए पहले टेस्ट से इस खेल की औपचारिक शुरुआत हुई. इसके 94 साल बाद यानी 1971 में पहला वनडे (ENG vs AUS 1st ODI) खेला गया. इस बार भी वही दो टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थीं. वनडे के आगाज के बाद क्रिकेट खेलने और देखने का अंदाज पूरी तरह बदल गया. 1 दिन में हर-जीत तय होनी लगी. इसके बाद विश्व कप ने क्रिकेट का रोमांच और बढ़ा दिया लेकिन 2005 में 2226 वनडे और 1736 टेस्ट के बाद क्रिकेट के तीसरे फॉर्मेट यानी टी20 का आगाज हुआ और इसने कुछ सालों में ही पूरे खेल को बदलकर रख दिया. ना सिर्फ खेलने का, बल्कि देखने का अंदाज भी बदल गया.

आज की तारीख यानी 17 फरवरी इस मायने में खास है. इसी दिन 2005 में यानी 17 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला (AUS vs NZ 1st T20) खेला गया था. इस मैच में जीत कंगारुओं के हिस्से में आई थी और उसने न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी थी.

पोंटिंग टी20 के पहले शतकवीर बनने से चूके
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला टी20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था. इस इकलौते टी20 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पोंटिंग पहले ही टी20 में शतक जड़ने के करीब पहुंच गए थे. लेकिन 2 रन से चूक गए. उन्होंने 55 गेंद में 5 छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए. हालांकि, वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज तो बन ही गए.

पोंटिंग के अलावा एंड्रयू साइमंड्स ने 32 और माइक हसी ने 31 रन की पारी खेली. पोंटिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टी20 में 5 विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की ओर से काइल मिल्स ने 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलियाई पारी में कुल 12 छक्के लगे.

NZ vs SA: टीम इंडिया को हराने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम 100 रन के लिए भी तरसी, कीवी पेसर मैट हेनरी के सामने बेबस दिखे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड 44 रन से पहला टी20 हारा
जीत के 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 170 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट स्टायरिश ने 39 गेंद में 66 और ब्रैंडन मैकुलम ने 24 गेंद में 36 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई और कीवी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला 44 रन से हार गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल कॉस्प्रोविच ने 29 रन देकर 4 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. पोंटिंग को उनकी 98 रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

Tags: Australia vs New Zealand, Cricket news, On This Day, Ricky ponting, T20



Source link

  • Tags
  • AUS vs NZ 1st T20Is
  • Australia vs New Zealand
  • Brendon McCullum
  • cricket news in hindi
  • First International T20
  • On This Day In Cricket
  • ricky ponting
  • T20
  • t20 cricket
  • T20 Cricket history
Previous articleThe Blue Elephant (2014) Explained in Hindi | Egyptian Horror Mystery Film | Ending Explained Hindi
Next articleसिर्फ 3 काम कर लीजिए, जिंदगी में कभी नहीं लगानी पड़ेगी क्रीम या पाउडर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular