BSNL Rs 666 Plan: बीएसएनएल के बेस्ट रिचार्ज प्लान (BSNL best recharge plans) में शामिल ये पैक 666 रुपये में आता है और इसकी वैलिडिटी पूरे 110 दिनों की है। यानि कि 666 रुपये में आपको लगभग 4 महीने की वैलिडिटी मिल जाती है। अभी तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ऐसा कोई रिचार्ज प्लान नहीं पेश किया है जो इतनी कम कीमत में इतनी लम्बी वैधता देता हो। इस प्लान में आपको अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग मिलती है और 110 दिनों तक रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा का लाभ मिलता है। यानि कि प्लान की वैधता रहने तक आपको पूरा 220GB डेटा मिलता है। इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहक को प्रतिदिन 100 SMS फ्री मिलते हैं। इसके अलावा Zing Music का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। प्लान में Hardy Game Service का लाभ भी दिया गया है।
आप इसे बीएसएनल के ऑफिशिअल रिचार्ज पोर्टल से एक्टिवेट करवा सकते हैं। रिचार्ज पोर्टल पर यह प्लान PV 666 के नाम से लिस्ट किया गया है। कंपनी ने प्लान को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
अब केवल रु 666/- में पाएं 2 जी बी प्रतिदिन डाटा व सम्पूर्ण भारतवर्ष में असीमित कॉल पूरे 110 दिनों के लिये I#BSNL #BSNL_Mobile #BSNL_PV666
Help Line 1503 & WhatsApp 9414024365
Recharge Online:
BSNL Self Care App https://t.co/yRKjVtxmB4
Portal Recharge https://t.co/1Jh2Rr3H3f pic.twitter.com/wbPHOrgFRs— BSNL_RAJASTHAN #StayHomeStaySafe (@BSNL_RJ) February 8, 2022
ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की हेल्पलाइन 1503 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल ने इसके लिए वॉट्सऐप नम्बर 9414024365 भी शेयर किया है जिसके माध्यम से आप रिचार्ज प्लान की और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
एक तरफ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जैसे Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea अपने रिचार्ज टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ वैलिडिटी को कम करती जा रही हैं, ऐसे में BSNL का ये प्लान बहुत ही किफायती है जो कम कीमत में लगभग 4 महीने की वैलिडिटी देता है और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए कड़ी टक्कर देने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।