Saturday, March 5, 2022
Homeखेल22 गज के कैनवास पर अपनी फिरकी से दुनिया को दीवाना बनाने...

22 गज के कैनवास पर अपनी फिरकी से दुनिया को दीवाना बनाने वाले कलाई से जादूगर थे शेन वॉर्न


Image Source : AP
Shane Warne

बाईस गज के कैनवास पर 163 ग्राम की लाल गेंद से कलाई के जादू के रंग बिखेरने वाले बिरले क्रिकेटर थे शेन वॉर्न। लगभग दम तोड़ती लेग स्पिन गेंदबाजी में जान फूंकने वाले इस महान स्पिनर ने अपनी कला का ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरी दुनिया ने उन्हें दाद दी। महज 52 वर्ष की उम्र में दुनिया से विदा लेने वाले वॉर्न क्रिकेटर नहीं बल्कि एक कलाकार थे। एक ऐसे जादूगर जिनके करिश्मे की एक पूरी पीढी कायल रही और आने वाली कई पीढियां भी रहेंगी। 

जब वॉर्न के हाथ में गेंद होती थी तो माइक गैटिंग चकमा खा जाते थे, डेरिल कुलीनन को समझ में नहीं आता था कि उसे कैसे खेलें और हर्शल गिब्स भी किंकर्तव्यविमूढ नजर आते थे। चार मार्च को कलाई का यह जादूगर चला गया लेकिन फनकारों के फन की तरह उनकी जिंदगी भी अप्रत्याशित होती है। कभी बेहद खूबसूरत तो अगले ही पल बेहद क्रूर। लेग स्पिन हर किसी के बस की बात नहीं और इससे प्यार करना तो और भी मुश्किल है ।रिची बेनो ने साठ के दशक में इसका कमाल दिखाया तो अब्दुल कादिर ने उसके बाद इससे खूब मनोरंजन किया। 

यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के करियर से जुड़े कुछ खास लम्हें

वॉर्न हालांकि ‘पाइड पाइपर आफ हैमलिन’ की तरह थे जो आपको मंत्रमुग्ध कर देता है और आप अनजाने खुद को उसके सफर के हिस्से के रूप में देखते हैं। उनके किरदार में कई खामियां थी लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि उनमें गजब का करिश्मा था। उनका परिपक्व नहीं होना ही उन्हें और आकर्षक बनाता था। 

जब रवि शास्त्री सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 1992 में पहली बार उनका सामना करने उतरे तो क्या किसी ने सोचा था कि अपने पहले टेस्ट में 150 रन देकर एक विकेट लेने वाला ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज 707 विकेट और ले लेगा । उनकी लेग ब्रेक, गुगली, फ्लिपर और जूटर ने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। 

यह भी पढ़ें- विवादों में रहकर भी स्पिन के ‘जादूगर’ थे शेन वार्न, उपलब्धियों से भरा रहा उनका करियर

सचिन तेंदुलकर और उनके बीच 1998 की सीरीज के दौरान मैदानी प्रतिद्वंद्विता को कौन भूल सकता है जब वॉर्न ने कहा था ‘ मुझे सचिन तेंदुलकर के डरावने सपने आते हैं।’’ 

यह वॉर्न की ही करिश्मा था कि 38 वर्ष की उम्र में राजस्थान रॉयल्स को उन्होंने कप्तान और कोच के रूप में पहला आईपीएल खिताब दिलाया। अपने हुनर, अपने मिजाज और अपनी जिंदादिली के कारण हर क्रिकेटप्रेमी के दिल में अपने लिये खास जगह बनाने वाले शेन वॉर्न की कमी क्रिकेट को खूब खलेगी। 





Source link

  • Tags
  • Australia cricket legend Shane Warne dies
  • Cricket Hindi News
  • shane warne
  • shane warne age
  • shane warne cricket
  • Shane Warne Death
  • Shane Warne dies
  • Shane Warne heart attack
  • shane warne latest news
  • Shane Warne news
  • shane warne twitter
  • शेन वॉर्न
  • शेन वॉर्न की मौत
Previous articleLive score, BAN W vs SA W ICC WC 2022: बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले का लाइव स्कोर अपडेट
Next articleसलमान खान ने पहली बार सोलो शो में किया अपनी आर्ट का प्रदर्शन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular