Wednesday, November 17, 2021
Homeखेल2031 तक भारत करेगा 3 आईसीसी इवेंट की मेजबानी, पाकिस्तान भी बना...

2031 तक भारत करेगा 3 आईसीसी इवेंट की मेजबानी, पाकिस्तान भी बना होस्ट


Image Source : GETTY IMAGES
India will host 3 ICC events by 2031, Pakistan also becomes host

Highlights

  • आईसीसी ने मंगलवार को आगामी इवेंट के FTP जारी किए
  • भारत को 2031 तक 3 आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली
  • पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा

आईसीसी ने मंगलवार को आगामी इवेंट के FTP का ऐलान कर दिया है। भारत को 2031 तक तीन मेजबानी मिली है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा। वहीं 2029 में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। तीसरे इवेंट की मेजबानी भारत 2031 में करेगा। इस दौरान बांग्लादेश के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन करना होगा।

वहीं पाकिस्तान को 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी का मौका मिला है। पाकिस्तान को 2025 आईसीसी इवेंट का होस्ट बनाया गया है।

आगामी आईसीसी आयोजनों की मेजबानी:

2024 टी20 वर्ल्ड कप – अमेरिका और वेस्ट इंडीज।


2025 चैंपियंस ट्रॉफी – पाकिस्तान।

2026 टी20 वर्ल्ड कप – भारत और श्रीलंका।

2027 विश्व कप – दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया।

2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड।

2029 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत।

2030 टी20 वर्ल्ड कप – इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड।

2031 विश्व कप – भारत और बांग्लादेश।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

100 Layers of HONEYCOMB! – Squid Game Challenge

‘अगर मैं न्यूजीलैंड का सपोर्टर होता, तो अपने पैसे वासप मांग लेता,’ कीवी टीम पर भड़के गंभीर