Wednesday, November 17, 2021
Homeटेक्नोलॉजी2024 में बिना चार्जर के मिलेंगे स्मार्टफोन, आपकी जेब पर पड़ सकता...

2024 में बिना चार्जर के मिलेंगे स्मार्टफोन, आपकी जेब पर पड़ सकता है असर


Mobile Phone Without Charger: अगर हमारे मोबाइल फोन का चार्जर (Mobile Phone Charger) कुछ देर के लिए भी ना मिले तो हम परेशान होने लगते हैं. लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि कुछ समय में आपके फोन को चार्जर की जरूरत ही नहीं होगी तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? आपको लगेगा क्या ये कोई मजाक है. लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (Smartphone Companies) को 2024 तक चार्जर बॉक्स को हटाने के लिए कहा जा सकता है. यूरोपीय आयोग (European Union) में कुछ दिन पहले ही एक बिल पास किया गया है जिसमें कहा गया है कि अब कॉमन चार्जर, स्मार्टफोन और अन्य दूसरी डिवाइस (Other Devices of Phone) के साथ काम करेंगे. इससे ग्राहकों के जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि Samsung और Apple जैसी कंपनियां  Galaxy S21 और iPhone 12 के सीरीज के मोबाइल फोन से चार्जर हटाने का प्लान कर रही हैं. इस नए कानून से स्मार्टफोन, ई-बुक रीडर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस ईयरबड्स, पोर्टेबल स्पीकर और चार्जर के दामो में प्रभाव पड़ सकता है.

बता दें कि  Samsung ने गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21+ और गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा बॉक्स को पहले ही बिना चार्जर के बेचना शुरू कर दिया था. इसके बाद आईफोन 11 को जब लॉन्च किया गया था तब इसके साथ चार्जर दिया गया लेकिन, iPhone 12 में यह सुविधा हटाई जा रही है. ऐसे में ग्राहकों पर इस पर असर पड़ना निश्चित है.

बता दें कि कुछ साल पहले कंपनियों ने कुछ इसी तरह मोबाइल फोन के साथ चार्जर इयरफोन बंद कर दिया था. इसके बाद सारी कंपनियों ने इस ट्रेंड को फॉलो किया था. लेकिन, अभी सिर्फ महंगे मोबाइल फोन की कंपनियों ने चार्जर हटाना शुरू किया है. यह देखना दिलचस्प होगा की क्या सस्ते फोन में भी चार्जर मिलना बंद होगा या नहीं.  

ये भी पढ़ें-

iPhone 12 Mini पर बहुत बड़ी छूट, सिर्फ 33 हजार रुपये में खरीदने का मौका!

Mobile Use : मोबाइल पर समय बिताने में भारत चौथे नंबर पर, इंडोनेशिया को मिला है पहला स्थान

 



Source link

  • Tags
  • Apple
  • Galaxy S21
  • iPhone 12
  • mobile chargers
  • mobile phone charge without chargers
  • mobile phone charger adapter
  • mobile phone charger adapter set
  • Mobile Phone Without Charger
  • Samsung
  • smartphones
  • Smartphones without Charger
  • एप्पल
  • एप्पल आईफोन
  • गैलेक्सी एस21+
  • मोबाइल फोन बिना चार्जर के
  • सैमसंग गैलेक्सी
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 21
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ఆవు చంద్రుడు దొంగిలిస్తున్నాడు – MOON STEALING COW Story | Telugu Moral Stories | BULBUL TV Kathalu

अरेंज मैरिज में लड़के पूछते हैं ये सवाल, आपको स्मार्टली देना है जवाब