Wednesday, January 12, 2022
Homeटेक्नोलॉजी2022 Audi Q7 इस महीने होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कितने...

2022 Audi Q7 इस महीने होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कितने में करा सकते हैं बुकिंग


नई दिल्ली. Audi ने अपनी आने वाली 2022 Q7 facelift SUV के लिए ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है. तीन रो वाली ये लक्ज़री SUV इस महीने के आखिर में लॉन्च होगी. नई Q7 facelift को नए इंजन के साथ अपडेट किया गया है. 5 लाख रुपए में इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

Q7 फेसलिफ्ट Premium Plus और Technology ऑप्शन में पेश होगी. लॉन्च होने के बाद ये कार BMW X7, Mercedes-Benz GLS, Volvo XC90 और Land Rover Discovery जैसी लग्जरी कारों को कड़ी टक्कर देगी.

महाराष्ट्र में बन रही कार
सेकेंड जनरेशन Q7 फेसलिफ्ट एसयूवी, Q5 फेसलिफ्ट एसयूवी के लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजारों में प्रवेश करेगी. ऑडी ने भारत में BS6 एमिशन नियम लागू होने पर Q7 को भारतीय बाजारों से बंद कर दिया गया था. जर्मन कार निर्माता की 2022 Q7 का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है. इस महीने के अंत में लॉन्च होने से पहले ही इस SUV का देश भर के कई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें-  ये हैं देश में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारें, देखें कौन-कौन है इस लिस्ट में 

देखने मिलेंग कई बदलाव
अपडेट Audi Q7 में बाहर के साथ-साथ केबिन के अंदर भी कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगी. इसके फ्रंट फेस को लेटेस्ट Audi Q फैमिली रेंज के हिसाब से रिडिजाइन किया गया है. इसमें नई सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम फ्रेम के साथ रिडिज़ाइन की गई ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स शामिल हैं. बड़े एयर इंटेक के साथ एक नया बम्पर और अलॉय व्हील्स के नए सेट भी देखने को मिलेंगे. पीछे की तरफ Q7 क्रोम ट्रिम के साथ ट्वीड एलईडी टेल लाइट्स के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें- Anand Mahindra ने ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब, यूजर की हो गई बोलती बंद, जानें क्या है मामला

250 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड
Q7 फेसलिफ्ट SUV में एक नया 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. यह इंजन अधिकतम 340 hp की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह छह सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. Q7 फेसलिफ्ट भी स्टैण्डर्ड क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगी.

Tags: Audi A3, Auto News, Autofocus, Car Bike News



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular