दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) खुद को हमेशा से अपडेट करता रहता है. वॉट्सऐप लगातार अपने कॉम्पिटिटर्स से आगे रहने के लिए अपने प्लेटफार्म को ज्यादा यूज़र फ्रेंडली और नए फीचर्स देता है, जो कि यूज़र को खुद के अकाउंट और कंटेंट को लेकर एम्पॉवर बनाता है. अब नए साल में वॉट्सऐप अपने कॉम्पिटिटर खास कर के टेलीग्राम से एक कदम आगे रहने के लिए कुछ मुख्य अपडेट कर रहा है. हम आपको इस खबर वॉट्सऐप के लिए उन अपडेटस के बारे में बताएंगे जो 2022 में आ सकते हैं. तो आइये जानते है वॉट्सऐप के उन अपडेटस के बारे में.
Chat theme सपोर्ट
वॉट्सऐप फिलहाल आपको कस्टम वॉलपेपर अपने चैट बैकग्राउंड के लिए लगाने की इजाजत देता है. अब कंपनी आपको कस्टम चैट थीम डार्क एंड लाइट मोड में देने वाली है, वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर को रोल आउट करने वाला है.
Auto अकाउंट डिलीट
वॉट्सऐप जल्द ही अपने कॉम्पिटिटर टेलीग्राम की तरह ऑटो डिलीट अकाउंट का फीचर देने वाला है. इसमें अगर अपने एक तय टाइम तक आपने अकाउंट को एक्सेस नहीं किया तो आपका अकाउंट ऑटो डिलीट हो जाएगा, अभी वॉट्सऐप अकाउंट को मैन्युअली डेलीट करने का ऑप्शन देता है.
Communities
WABetaInfo के एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर को रोलआउट करने वाला है. इसके तहत आप एक ग्रुप के अंदर अपने कम्युनिटी को बना सकते हैं. ये एक जैसा ग्रुप के अंदर छोटा ग्रुप होगा. ये कम्युनिटी फीचर भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगा.
Last Seen, Profile Photo और Privacy Setting
इन फीचर्स के अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रहा है. इस सेटिंग से यूज़र अपने लास्ट सीन, स्टेटस, अपना प्रोफाइल फोटो को किसी एक खास कांटैक्ट से हाईड कर सकते है. ये फीचर आपको इस प्लेटफार्म पर आपके प्राइवेसी को और मजबूत करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 2022, Happy new year, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp update