January 2022, Shani Dev : शनि भक्तों के लिए साल 2022 विशेष होने जा रहा है. साल की शुरुआत शनि देव के प्रिय दिन शनिवार से होने जा रही है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना गया है.
1 जनवरी 2022 को है शनि देव का दिन
पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2022 को शनिवार का दिन है. इस दिन पौष मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी की तिथि है. इस दिन त्रयोदशी की तिथि का समापन प्रात: 7 बजकर 19 मिनट पर होगा, इसके बाद चतुर्दशी की तिथि शुरू होगी. 1 जनवरी 2022 को मासिक शिवरात्रि है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. शनिवार का दिन होने के कारण इस दिन शनि देव की पूजा का भी संयोग बना हुआ है. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना गया है.
वर्ष भर बनी रहेगी शनि देव की कृपा
मान्यता है कि साल के प्रथम दिन शुभ कार्य करने से पूरे साल उत्तम फल प्राप्त होते हैं. साल के पहले दिन शनि देव और भगवान भोलेनाथ की पूजा का संयोग बना हुआ है. शनि देव भगवान शिव के परम भक्त हैं. भगवान शंकर ने शनि देव को सभी ग्रहों का न्यायाधीश बनाया था. इस दिन इन दोनों ही देवता की पूजा कर वर्ष भर इनका आशीर्वाद बना रहेगा.
शनि की दृष्टि, इन 5 राशियों पर है
वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि की दृष्टि है. मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है, वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इन 5 राशियों के 1 जनवरी 2022 को शनि देव को प्रसन्न करने के लिए अच्छा संयोग बना हुआ है.
नए साल पर शनि देव को ऐसे करें प्रसन्न
1 जनवरी 2022 को शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ये कर सकते हैं-
- शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करें.
- शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं.
- काली उड़द का दान करें.
- काला कंबल जरूरतमंदों को दान करें.
- शनिवार के दिन शनि चालीसा और शनि आरती का पाठ करें.
- रोगियों की सेवा करें.
भूलकर भी न करें
शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
- मेहनत करने वालों को कभी न सताएं.
- परिश्रम करने वालों का सम्मान करें.
- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का कभी उपहास न करें.
- पशु- पक्षियों को हानि न पहुंचाएं.
- पर्यावरण को भूलकर भी नुकसान न पहुंचाएं.
- नशा, गलत संगत और गलत आदतों से दूर रहें.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev : 2022 में ढाई साल बाद ‘शनि’ बदलने जा रहे हैं राशि, जानें किस पर शुरू होगी ढैय्या और साढ़े साती
New year 2022 : 1 जनवरी 2022 को है विशेष दिन, भगवान शिव की पूजा का बना रहा है विशेष संयोग