Monday, January 24, 2022
Homeगैजेट2022 में लॉन्च होगा iPhone 14! जानें क्या होंगे फीचर्स और कितनी...

2022 में लॉन्च होगा iPhone 14! जानें क्या होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत; यहां जानें सभी डिटेल


ऐपल (Apple) का आने वाला आईफोन 14, (iPhone 14) 2022 में लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी अभी हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई है. इस लीक में इसका डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन जैसी कुछ स्पेशल जानकारी लीक हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज़ के डिजाइन और हार्डवेयर दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस आईफोन के कई लीक इशारा करते हैं कि इसका डिज़ाइन पंच होल हो सकता है.

लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबकि ऐपल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स पर ‘होल प्लस पिल डिज़ाइन’ के साथ आ सकता है. तो आइए हम आपको इस लेटेस्ट आईफोन के डिटेल्स बताते है.

आईफोन 14 के वेरिएंट्स
iPhone 14 सीरीज में कुल चार डिवाइस आने की उम्मीद है, जिनमें से iPhone 14 Pro है. इसमें 6.1-इंच डिस्प्ले होने की बात कही गई है, जबकि iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max में 6.7-इंच के बड़े पैनल दिए जा सकते हैं. सिर्फ प्रो मॉडल में 120Hz पैनल होने की उम्मीद है. iPhone 14 सीरीज़ में एक और बड़ा बदलाव 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.

लीक की जानकारियां
Prosser द्वारा पहले लीक किए गए डिज़ाइन में iPhone 14 को सिंगल सेंटर्ड पंच-होल कैमरा के साथ दिखाया गया है. रियर पैनल पूरी तरह से फ्लैट हो सकता है, जिसमें कोई कैमरा मॉड्यूल नहीं होगा, और कैमरा सेंसर सरफेस के साथ हो सकते हैं. रेंडर में टाइटेनियम फ्रेम के साथ राउंड वॉल्यूम भी दिखाया गया है, जो आईफोन 4 से इंस्पायर्ड लगता है.

टिपस्टर रॉस यंग के मुताबिक iPhone 14 में 6.06 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिजोलूशन 1170 x 2532 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट होगा. समान आकार के डिस्प्ले वाले iPhone 14 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.  दूसरी ओर, टॉप-एंड iPhone 14 प्रो मैक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.68-इंच का बड़ा OLED पैनल होने की बात सामने आई है.

आईफोन 14 के हार्डवेयर डिटेल
Apple हर साल की तरह iPhone 14 सीरीज में एक नया चिपसेट लेकर आएगा. चिपसेट को A16 बायोनिक कहा जाने की उम्मीद है. लीक से पता चलता है कि चिपसेट 4nm या 3nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित हो सकता है.हालांकि, ऐसी संभावना है कि Apple 5nm चिपसेट के साथ कंटिन्यू रहेगा क्योंकि TSMC 4nm / 3nm चिपसेट के साथ प्रोडक्शन इशू आ रहे है.

Apple ने iPhone 13 सीरीज की स्टोरेज को बढ़ाकर 1TB कर दिया है. अब कहा जा रहा है कि iPhone 14 Pro की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा दिया जाएगा. कंपनी प्रो मॉडल पर रैम को 8GB तक और रेगुलर मॉडल पर 6GB तक बढ़ा सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि iPhone 14 प्रो में एक हाई रिज़ॉल्यूशन वाले प्राइमरी कैमरे को शामिल किया जा सकता है. इसके अनुसार, Apple सालों से इस्तेमाल किए जा रहे 12-मेगापिक्सल कैमरे की जगह 48-मेगापिक्सल का कैमरा ले सकता है. कहा जाता है कि कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है.

आईफोन 14 का लॉन्च डेट और कीमत
Apple iPhones के लॉन्च के लिए काफी कंसिस्टेंट है. आईफोन अनुअल इवेंट सितंबर के महीने में होता है. लेटेस्ट iPhone 13 भी इवेंट के बाद सितंबर में आया था. इस प्रकार, iPhone 14 2022 में इसी समय के दौरान लॉन्च हो सकता है. हाल ही में एक लीक में, टिपस्टर LeaksApplePro द्वारा iPhone 14 सीरीज के प्राइस डिटेल्स का खुलासा किया गया था.

इसके अनुसार, iPhone 14 की कीमत लगभग भारतीय करेंसी में 59,399 रुपये से शुरू होगी, जो पिछले साल iPhone 13 के समान ही है. iPhone 14 Max के लिए, लगभग 66,990 रुपये की प्राइस होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech news hindi



Source link

RELATED ARTICLES

सिंगल चार्ज में 400km चलने वाली Tata Nexon EV Coupe का रेंडर लीक! जानें फीचर्स

Redmi Note 11 ग्लोबल वेरिएंट 26 जनवरी को होगा लॉन्च, ऑनलाइन रिटेलर साइट पर हुआ लिस्ट!

Huawei का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन TD Tech ब्रांडिंग के साथ होगा लॉन्च!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular