Saturday, December 25, 2021
Homeटेक्नोलॉजी2022 में भी वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेज का दौर रह सकता...

2022 में भी वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेज का दौर रह सकता है जारी


Airtel Xstream Fiber Internet connection: कोरोना महामारी के आने के बाद से हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है. घरेलू जीवन हो या फिर प्रोफेशनल मोर्चे पर हमें नई बातों का सामना करना पड़ा रहा है. हमें घर पर रहकर दफ्तर का काम निपटाना पड़ रहा है. इंटरनेट और टेलीविजन के माध्यम की बदौलत बाहर की दुनिया से जुड़ पा रहे हैं. दफ्तर हो या स्कूल ये सभी हमारे घरों की चार दीवारी में सिमट के रह गये हैं. इंटरनेट के जरिये कोरोना के इस दौर में बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे हैं. बच्चे आनलाईन क्लासेज तो कर रही रहे हैं साथ ही क्लास असाइंगमेंट भी आनलाईन ही मिल रहे हैं यानि किताबों से महामारी के दौर में दूर हो चुके बच्चों को हर काम के लिये इंटरनेट पर निर्भर रहना पड़ा रहा है.

बीते दो सालों से घर के बड़ों को दफ्तर का काम घर से करना पड़ा रहा है. दफ्तर की आनलाईन मीटिंग हो या कॉफ्रेंस अटेंड करना, हेवी फाइल भेजने से लेकर रीसिव करना सभी इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है. ऐसे में हर घर में इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत आन पड़ी है. कनेक्शन भी ऐसी जिस पर आप भरोसा कर सकें और वो बिना किसी बाधा के लगातार चलती रहे.

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भारत समेत कई देशों में दस्तक दे चुका है. एक बार फिर से कोरोना का मामले बढ़ते जा रहे हैं. जो कंपनियां अपने कर्मचारियों को नए साल पर दफ्तर बुलाने की सोच रही थीं वो अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर फैसले को होल्ड पर डाल रही हैं. ऐसे में नए साल 2022 में भी वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाईन क्लासेज का दौर चलता रह सकता है.

आम लोगों की ऐसी ही जरुरतों को पूरा करने के लिये एयरटेल ने एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन ( Airtel Xstream Fiber Internet connection) को लॉन्च किया है. ये ब्रांडबैंड कनेक्शन से बेहतर तो है ही साथ ही फाइबर नेट टेक्नोलॉजी से लैस है.

क्यों एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन है सबसे बेहतर

एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन बेहद बेहतर भरोसेमंद और सस्ता इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराता है. वर्क फ्रॉम होम हो या फिर बच्चों के स्कूल या कॉलेज के आनलाईन क्लासेज, इसके लिये अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरुरत पड़ती है, कनेक्शन ऐसा जो वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाईन क्लासेज के दौरान यूजर्सको कतई धोखा ना दे. एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन फाइबर ऑपटिक टेक्नोलॉजी के चलते हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराता है जो आपको 1 Gbps स्पीड का भरोसा देता है.

एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन के पुराने रेग्युलर केबल्स की जगह ऑपटिक केबल का इस्तेमाल करने के चलते ब्रॉडबैंड कनेक्शन से डाटा की स्पीड जबरदस्त बढ़ जाती है, घर का इंटरनेट कनेक्शन बेहद शानदार रहता है.

क्यों एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन घरों के लिये है सबसे बेहतर

घरों से काम करने के दौरान यूजर को इंटरनेट की कम स्पीड, डाउनटाईम्स और फाइल डाउनलोड होने में लंबे समय लगने की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में यूजर को मोबाइल डाटा पर भी निर्भर रहना पड़ता है. वो भी कई बार सही से काम नहीं करता है. इन सभी दिक्कतों को एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन खत्म कर देगा.

शानदार टैरिफ प्लान

एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसका अलग अलग टैरिफ प्लान है जो रेग्युलर और सुपर हाई स्पी़ड प्लान ऑफर करता है. आपको 100 100 Mbps से लेकर 1 Gbps का इंटरनेट स्पीड देता है. ऐसे में ऑनलाईन क्लासेज, मूवी या वीडियो डाउनलोड करने में इंटरनेट स्पीड की बारे में आपको सोचने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.

एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन के चलते खराब मोबाइल नेटवर्क से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी. जिसके चलते मोबाइल फोन पर बातें करना दुर्लभ हो जाता है. आप एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन की बदौलत वाई फाई कॉलिंग कर सकते हैं. घर के भीतर किसी भी कोने में बैठकर आराम से वाईफाई कॉलिंग कर बातें कर सकते हैं और इसके लिये आपको कोई अलग से पैसे का भुगतान भी नहीं करना होगा. वाई फाई कॉलिंग के साथ ही एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन का अनलिमिटेड डाटा आपके
लिए एंटरटेनमेंट बेहद ख्याल रखेगा.

शानदार कस्टमर सर्विस

अगर एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन में आपको कोई दिक्कत आए तो आप चौबीस घंटे में कभी भी एयरटेल के कस्टमर सपोर्ट में कॉल कर दिक्कत को दूर कर सकते हैं. एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन का स्मार्ट राऊटर इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कतों को खुद ऑटो डिटेक्ट कर लेता है और उसे फिक्स भी कर देता है.

सेफ इंटरनेट है जरुरी

जब बच्चों से लेकर घर के बड़े इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सुरक्षित इंटरनेट की सबसे ज्यादा जरुरत है. एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन चार तरह के सिक्योरिटी प्रोफाइल उपलब्ध कराता है जिसमें वायरस प्रोटेक्शन, चाईल्ड सेफ, स्टडी मोड, और वर्क मोड शामिल है. ऐसे काम करने के मोड के दौरान दूसरे प्रकार के कंटेंट पर अपने आप बंदिशें लगा देता है. इससे बच्चों के इंटरनेट एक्सेस पर आप अभिभावक का कंट्रोल रहता है.

महामारी के दौरान लोग एंटरटेनमेंट ऑप्शन सीमित है. इस दौरान ओटीटी का उपयोग बढ़ा है. लेकिन अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिये अलग से कीमतें चुकानी पड़ रही है. इससे मल्टीपल सबक्रिप्शन के साथ यूजर्स पर खर्च का बोझ बढ़ा है. एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन आपको इस समस्या को खत्म कर देगा. इसका ब्रॉडबैंड कनेक्शन अमेजन प्राइम. जी5. डिजनी+हॉटस्टार, विंक म्यूजिक और अन्य प्लैटफॉर्म या तो मुफ्त या बेहद कम चार्ज पर उपलब्ध हो सकेगा.

अगर आप हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का आनंद लेना चाहते हैं या फिर नए साल पर आपने घर वालों को कोई गिफ्त करना चाह रहे हैं जो घर पर सभी का साथ दे तो एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन  ले आइए जो आपकी हर जरुरत को पूरा करेगा.



Source link

  • Tags
  • Airtel Xstream Fiber Internet connection
  • bharti airtel
  • fastest and dependable Internet Connection Get Airtel Xstream Fiber Internet connection
  • Get Airtel Xstream Fiber Internet connection On New Year 2022
  • एयरटेल एक्स स्ट्रीम फाइबर इंटरनेट कनेक्शन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

8×10 Tasveer [HD] Hindi Full Movie – Akshay Kumar | Ayesha Takia | Sharmila Tagore

नकुल मेहता के बाद अब अर्जुन बिजलानी भी हुए कोरोना संक्रमित

Mrinal Thakur का अजीब फैशन बना मुसीबत, ट्रोल ने लगाई क्लास, बोले- शर्ट के बटन बंद कर लो दीदी