Friday, December 24, 2021
Homeमनोरंजन'2021 में कैमरे के सामने टॉपलेस हुईं ये एक्ट्रेस, तीसरे नंबर वाली...

2021 में कैमरे के सामने टॉपलेस हुईं ये एक्ट्रेस, तीसरे नंबर वाली ने तो तोड़ी सारी हदें


नई दिल्ली: मनोरंजन जगत की कुछ हसीनांए ऐसी हैं जो अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस का दिलों पर छुरियां चलाती रहती हैं. उनके हुस्न की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं. कुछ साल पहले तक टॉपलेस फोटोशूट को एक टैबू माना जाता था. लेकिन साल 2021 में ये सारी बातें दरकिनार करके टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाओं ने कैमरे के सामने टॉपलेस होकर आने का फैसला लिया. इस लिस्ट में जैकलीन फर्नांडीज (jacqueline fernandez) और सनी लियोनी (Sunny Leone) के अलावा कुछ चौंकाने वाले नाम भी हैं. 

जैकलीन ने चादर से ढंका बदन

ये तस्वीर डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट की है. वैसे तो डब्बू हर साल ही अपने बोल्ड शूट के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने टॉपलेस शूट के लिए जैकलीन को भी चुना. इस तस्वीर में जैकलीन एक बिस्तर पर सफेद चादर से अपना बदन छिपाती दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी.   

टीवी एक्ट्रेस को टॉपलेस चस्का

इस लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी की ‘इच्छा’ यानी टीना दत्ता (Tina Dutta) भी शामिल हैं. टीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस तस्वीरों से हंगामा मचा दिया था. उन्होंने एक नहीं बल्कि 4 तस्वीरें टॉपलेस होकर क्लिक कराईं और शेयर कर दीं. इन तस्वीरों ने टीना को टीवी इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस का तमगा दिला दिया. 

टॉपलेस होकर बालकनी में आ गईं ईशा

ऐसी ही एक हसीना हैं ईशा गुप्ता (Esha Gupta), जिन्होंने टॉपलेस होने के साथ सारी हदें पार कर दीं. जहां अक्सर टॉपलेस शूट में एक्ट्रेस अपने शरीर को छिपाती दिखती हैं वहीं ईशा तो टॉपलेस हेाकर बालकनी में धूप सेंकती नजर आईं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. जिसके बाद ईशा को काफी ट्रोल भी किया गया. 

सनी लियोनी ने हैट से छिपाया जिस्म

टॉपलेस और बोल्ड एक्ट्रेस की बात हो और उसमें सनी लियोनी का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी डब्बू रतनानी के कैमरे के आगे टॉपलेस होने का फैसला लिया. वह एक बड़े से हैट को हाथ में लिए बिना कपड़ों के कैमरे के सामने नजर आईं. लोगों ने उनके इस शूट को टॉपलेस नहीं बल्कि न्यूड और सेमीन्यूड बता डाला. 

 

इनके अलावा इस साल कई एक्ट्रेसेस के बिकिनी अवतार भी सोशल मीडिया पर छाए रहे. जिनमें मोनालिसा, उर्फी जावेद, हिना खान जैसे कई नाम शामिल हैं. 

इसे भी पढ़ें: Atrangi Re Review: सारा, धनुष और अक्षय की लव-स्टोरी है ‘चकरघिन्नी’, जानिए कैसी है फिल्म!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • 2021 actresses went topless
  • esha gupta
  • Jacqueline Fernandez
  • Sunny Leone
  • These actresses went topless
  • Tina Dutta
  • Topless Photos
  • topless Pose
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular