Wednesday, March 9, 2022
Homeसेहत2011 में अचानक अस्पताल में भर्ती हो गए थे सुपरस्टार रजनीकांत, हो...

2011 में अचानक अस्पताल में भर्ती हो गए थे सुपरस्टार रजनीकांत, हो गई थी ये समस्या


बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: स्टाइल और फेम के बारे में बात की जाए, तो शायद ही कोई एक्टर, सुपरस्टार रजनीकांत का मुकाबला कर सके. कहना गलत नहीं होगा कि दक्षिण भारत में लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. मगर सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स को 2011 में बहुत बड़ा धक्का लगा था, जब वह अचानक अस्पताल में भर्ती हो गए थे. अफवाह उड़ी थी रजनीकांत को कैंसर हो गया है. लेकिन, सच्चाई ये थी कि उन्हें फेफड़ों और लिवर की समस्या तो थी. मगर अस्पताल में उन्हें Emesis के कारण भर्ती करवाया गया था.

आइए जानते हैं कि Emesis क्या है?

‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Emesis क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत को Emesis की समस्या थी, जो कि कुछ गलत खाने के कारण बताई गई थी. Emesis और कुछ नहीं, बल्कि लगातार उल्टी होने की स्थिति का मेडिकल नाम है. जिसके कारण शरीर में डिहाइड्रेशन, थकान, चक्कर या पेशाब कम आना शुरू हो सकता है. जो कि कई बार खतरनाक साबित हो सकती है. आइए उल्टी के कारण और इलाज जानते हैं.

Vomiting Causes: उल्टी होने के कारण
उल्टी होना काफी आम समस्या है. लेकिन, कई बार यह गंभीर बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है. आइए, उल्टी होने के कुछ आम कारणों के बारे में जानते हैं. जैसे-

  • अपच
  • मोशन सिकनेस
  • सिरदर्द
  • एनेस्थिसिया
  • कीमोथेरेपी
  • क्रॉन डिजीज
  • बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन
  • फूड पॉइजनिंग
  • कुछ दवाओं का सेवन
  • प्रेग्नेंसी, आदि

इन स्थितियों में लेनी चाहिए डॉक्टर की मदद
उल्टी की समस्या आम है. इसलिए कई बार लोग इसे हल्के में ले लेते हैं. जो कि खतरनाक हो सकता है. इसलिए निम्नलिखित स्थितियों में आपको डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए. जैसे-

  • एक दिन से ज्यादा उल्टी होना
  • फूड पॉइजनिंग की आशंका होने पर
  • उल्टी के साथ सिरदर्द और गर्दन में अकड़ाहट होने पर
  • पेट में दर्द होने पर
  • उल्टी में खून आने पर, आदि

ये भी पढ़ें: Angelina को हुई थी स्ट्रोक जैसी बीमारी, डाइवोर्स के फैसले के बाद हो गया था ऐसा हाल

Vomiting Home Remedies: उल्टी रोकने का घरेलू उपाय
उल्टी रोकने के लिए आप सामान्य महसूस करने पर कुछ घरेलू उपाय अपनाकर देख सकते हैं. जैसे-

  1. तरल पदार्थों का सेवन
  2. थोड़ा अदरक चबाना
  3. तुलसी का रस पीना
  4. नींबू पानी पीना, आदि

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.





Source link

  • Tags
  • home remedies for vomiting
  • how to stop vomit
  • rajinikanth suffered emesis
  • superstar rajinikanth disease
  • vomiting causes
  • उल्टी आने के कारण
  • उल्टी कैसे रोकें
  • उल्टी रोकने के घरेलू उपाय
  • रजनीकांत को बीमारी
  • सुपरस्टार रजनीकांत
Previous articleअमेरिकी एयरलाइंस ग्रुप की चेतावनी, 5G से जुड़े मुद्दे कई साल तक रहेंगे बरकरार
Next articleBenefits of cloves : रात में सोने से पहले पुरुष खा लें इतनी लौंग, दूर हो जाएगी मायूसी, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular