जर्मन पब्लिकेशन WinFuture.de ने इस कथित Motorola स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। जैसे कि हमने बताया इस रेंडर्स में फोन होल-पंच कटआउट के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है।
Motorola Frontier 22 specifications (rumoured)
लीक के अनुसार, डुअल-सिम (नैनो) Motorola Frontier 22 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और DCI-P3 कलर गामुट मौजूद होगा। इस डिस्प्ले में HDR10 का सपोर्ट भी मिलेगा।
आगामी मोटोरोला फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SM8475 प्रोसेसर से लैस होगा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 “Plus” हो सकता है। डिवाइस में 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। फोन में तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिल सकते हैं, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मौजूद होगा। इसके अलावा, 5- मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होंगे। फोन में स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन भी मिलेंगे।
Motorola Frontier 22 में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसकी बैटरी 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 125 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।