Monday, December 20, 2021
Homeलाइफस्टाइल2000 से भी कम रुपए में शानदार वेडिंग गिफ्ट, दुल्हा-दुल्हन हो जाएंगे...

2000 से भी कम रुपए में शानदार वेडिंग गिफ्ट, दुल्हा-दुल्हन हो जाएंगे खुश


Wedding Gift Ideas: शादी का इनविटेशन मिलते ही लोग खुद तरह-तरह की प्लानिंग शुरू कर देते हैं.  ड्रेस के साथ-साथ लोग दूल्हा-दुल्हन के लिए अच्छे गिफ्ट की तलाश में जुट जाते हैं. हालांकि शादी में क्या गिफ्ट देना चाहिए, इसका चुनाव करना आसान काम नहीं है. अगर आप भी अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी में शरीक होने वाले हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि उन्हें क्या गिफ्ट दें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार गिफ्ट आइडियाज (Wedding Gift Ideas) जो आपके बजट में भी आसानी से आ जाएंगे.

फोटो एलबम या फोटो फ्रेम- अगर कपल आपका कोई करीबी है तो उन्हें आप फोटो एलबम या फोटो फ्रेम गिफ्ट में दे सकते हैं. यकीन मानिए ये गिफ्ट उनके लिए हमेशा के लिए यादगार रहेगा. आप चाहें तो साथ में बिताए कुछ खास लम्‍हों से की फोटोज को एक फ्रेम में सजाकर दे सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में काफी खूबसूरत डेकोरेशन फोटो फ्रेम भी मिलते हैं. अगर पास समय हो ते आप ऑनलाइन भी इसे देख सकते हैं.

होम अप्लाइंसेज- शादी के बाद न्यू कपल अपनी नई-नई गृहस्थी शुरू करते हैं. ऐसे में आप उन्हें सैंडविच मेकर, रोटी मेकर, मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक राइस कुकर, आयरन जैसे  होम अप्‍लाइंसेज (home appliances)भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ये सामान 2000 रुपए से भी कम में मिल जाएंगे.

स्पा गिफ्ट कार्ड- नई नवेली दुल्हन के लिए स्पा गिफ्ट कार्ड से बेहतर गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता. शादी की भागदौड़ में स्‍ट्रेस को दूर करने के लिए गिफ्ट ऑप्‍शन बेस्ट है. इसके अलावा दुल्हन ब्यूटी केयर, मेकअप बॉक्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ये उनके बहुत काम आएगा. 

लगेज बैग्स- शादी के बाद हर कपल कहीं न कहीं हनीमून पर जरूर जाता है. ऐसे में लगेज बैग भी उनके लिए काफी काम की चीज साबित हो सकता है. वो जब भी कहीं घूमने जाएंगे तो ये बैग्स देखकर आपकी याद जरूर आएगी. इसके अलावा आप  हॉलिडे गिफ्ट वाउचर भी उन्हें दे सकते हैं.

कपल वॉच- नवविवाहित जोड़े को आप शादी में कपल वॉच भी दे सकते हैं. ये भी एक यादगार तोहफा होगा. ये वॉच हमेशा उन्हें हमेशा आपकी याद दिलाती रहेगी. मार्केट में कई तरीके की ट्रेडिंग कपल वॉच मिल जाएंगे. आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाना पड़ सकता है.

एयर प्यूरीफायर इनडोर प्लांट्स- ये सबसे आकर्षक, टिकाऊ और खूबसूरत गिफ्ट ऑप्शन हैं. ये घर के अंदर फैली कार्बन डाइऑक्साइड और जहरीली गैस को सोखते हैं और घर की हवा को शुद्ध करते हैं. इनडोर प्लांट्स को देखभाल की भी कम जरूरत पड़ती है और लिविंग रूम का लुक कंप्लीट करते हैं. 

क्या आपके हाथ-पैरों में झनझनाहट रहती है? जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

ज्यादा पैसे कमाती हैं पत्नी तो पतियों में बढ़ता है तनाव, माधुरी दीक्षित की है ज्यादा संपति सीखें इनके रिश्ते से



Source link

  • Tags
  • couple
  • couple gift set
  • gift
  • gift for marriage
  • Gift Ideas
  • gift ideas for married couples
  • gift ideas for men
  • gift ideas for women
  • Marriag
  • newly couple
  • wedding gift
  • वेडिंग गिफ्ट
  • शादी के बेहतरीन तोहफे
  • शादी के लिए सस्ते तोहफे
  • शादी गिफ्ट आइडियाज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular