Okinawa ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए अकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन को टीज़ किया है। 24 सेकंड के इस छोटे टीज़र क्लिप में स्कूटर के डिज़ाइन की झलक दिखाई गई है, लेकिन अंधेरे में रखकर। इसमें स्कूटर की हेडलाइट, सीट, स्प्लिट टेललाइट और डिस्क ब्रेक सिस्टम को भी फोकस में रखते हुए दिखाया गया है। दिखने से पता चलता है कि स्कूटर ट्रेडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर डिज़ाइन से प्रेरित है। इसकी टेललाइट तीन पार्ट्स में बंटी हुई है। वहीं, हेडलाइट में एक बड़े हेडलैम्प के साथ दो छोटे DRL प्रतीत होते हैं।
इससे पहले कंपनी ने टीज़र के जरिए यह भी स्पष्ट कर दिया था कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph होगी और यह शून्य से इतनी स्पीड 10 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगा। कंपनी यह भी पुष्टि कर चुकी है कि Okhi 90 में किसी भी भारतीय स्कूटर के मुकाबले सबसे बड़े रिम होंगे।
इससे पहले कंपनी के सह-संस्थापक, जीतेंद्र शर्मा (Jeetender Sharma) ने जानकारी दी थी ओखी 90 ई-स्कूटर की फुल चार्ज रेंज 200 किलोमीटर होगी, और शुरुआत के एक घंटे में इसका बैटरी पैक शून्य से 70 या 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसे फुल चार्ज होने में लगभग चार घंटे का समय लगेगा। स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कनेक्टिड व्हीकल फीचर्स से भी लैस होगा।
शर्मा ने यह भी दावा किया था कि जो प्रोडक्ट आ रहा है, उसमें जबरदस्त सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी शामिल होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कनेक्टेड व्हीकल फीचर से लैस होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।