Wednesday, March 9, 2022
Homeगैजेट200 km की रेंज वाली Oben Rorr भारत में 15 मार्च को...

200 km की रेंज वाली Oben Rorr भारत में 15 मार्च को होगी लॉन्च, 100 kmph होगी टॉप स्पीड


भारत में कुछ दिनों में एक और लॉन्ग रेंज और दावे अनुसार, पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (upcoming electric motorcycle in India 2022) लॉन्च होने वाली है। बैंग्लोर स्थित Oben अपनी Rorr इलेक्ट्रिक बाइक को कथित तौर पर 15 मार्च को लॉन्च करने वाला है। कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा पावर के मामले में भी यह किसी से कम नहीं होगी। दावा किया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी और यह 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 3 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी। लॉन्च के बाद इसकी टक्कर भारत में मौजूदा Tork Kratos और Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से होगी। 

HT Auto के अनुसार, Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में 15 मार्च को लॉन्च किया जाना है, और इसकी डिलीवरी अप्रैल-जून के बीच शुरू होगी। कंपनी इस ईवी के डिज़ाइन और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा पहले ही कर चुकी है। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अपकमिंग Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक 200 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph बताई जा रही है।

कंपनी का दावा है कि रोर इलेक्ट्रिक बाइक 0-40 kmph स्पीड 3 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी। इसमें फास्ट चार्ज कैपेबिलिटी भी होगी, जिसके लिए दावा किया गया है कि बाइक का बैटरी पैक 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नए ARX फ्रेम से लैस होगी, जो हल्का होने के साथ मजबूत भी होगा।

इसमें फुल डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। बाइक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगी, जिससे राइडर इसके क्लस्टर को अपने मोबाइल फोन पर कंपनी के खास ऐप के जरिए पेयर कर सकेगा और कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकेगा। इसमें राउंड हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर शामिल हैं। ट्रेंड के साथ चलते हुए इसमें स्प्लिट-स्टाइल सीट दी गई है। टायर्स फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं।

फिलहाल कंपनी ने इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि लॉन्च के समय कीमत के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सभी जानकारियां मुहैया कराई जाएगी। लॉन्च के बाद यह देश में सबसे पॉपुलर दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल – Revolt RV400 और Tork Kratos से टक्कर लेगी। दोनों बाइक कई एडवांस फीचर्स और लॉन्ग रेंज देने के लिए प्रसिद्ध हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • oben rorr
  • Oben Rorr electric bike
  • oben rorr electric bike debut
  • oben rorr electric bike india
  • oben rorr electric bike india launch
  • oben rorr electric bike launch
  • oben rorr price
  • oben rorr specifications
  • ओबेन रोर
  • ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक
  • ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular