Tuesday, March 29, 2022
Homeगैजेट20 हजार mAh बैटरी वाला पावरबैंक टॉर्च लाइट के साथ भारत में...

20 हजार mAh बैटरी वाला पावरबैंक टॉर्च लाइट के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत


AMANI ने अपना नया पावरबैंक AMANI ASP PB 20C लॉन्च किया है। कंपनी मोबाइल एक्सेसरीज बनाती है और इसके लेटेस्ट प्रोडक्ट के रूप में इस डुअल चार्जिंग पावर बैंक को लॉन्च किया गया है। यह एक पोर्टेबल पावर बैंक है जो एक साथ दो डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है। इसकी खास बात इसकी 20,000mAh की बैटरी कैपिसिटी है। पावर बैंक काफी कॉम्पेक्ट है और इसका डिजाइन भी आकर्षित करने वाला है। इसमें शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग, ओवर वोल्टेज,  ओवर चार्जिंग और ओवर डिस्चार्ज को रोकने के लिए पूरा प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी बैटरी के लिए कहा गया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्मार्टफोन को 3 बार चार्ज कर सकता है।
 

AMANI ASP PB 20C price, availability

AMANI ASP PB 20C की भारत में कीमत 2,499 रुपये है। इसे Amani Mart से खरीदा जा सकता है।
 

AMANI ASP PB 20C Features

AMANI ASP PB 20C पावर बैंक को यूएसबी टाइप सी पोर्ट की मदद से 4 घंटे के भीतर पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। यह एक तेज एलईडी लाइट के साथ आता है। अंधेरे में यह लाइट काफी उपयोगी साबित होती है। कंपनी का कहना है कि यह उच्चतम क्वालिटी के साथ डिजाइन किया गया डिवाइस है जिसमें शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग, ओवर वोल्टेज,  ओवर चार्जिंग और ओवर डिस्चार्ज को रोकने के लिए पूरा प्रोटेक्शन दिया गया है। इसकी बैटरी के लिए कहा गया है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्मार्टफोन को 3 बार चार्ज कर सकता है और साथ ही आईपैड को भी चार्ज कर सकता है। 

AMANI PB 20C Power Bank हर तरह के डिवाइस के लिए चार्जिंग सोर्स के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जिनमें स्मार्टफोन, एमपी3 प्लेयर, ब्लूटूथ हेडफोन, डिजिटल कैमरा और दूसरे डिवाइस, जो यूएसबी चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं, शामिल हैं। इसकी मजबूत बॉडी के बारे में कहा गया है कि यह जल्दी से आग नहीं पकड़ती है। ऑन द गो किसी मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए इसे बेस्ट पावर बैंक कहा गया है। इसमें एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं जो बैटरी का स्टेटस बताते हैं। इनकी मदद से आप जान पाते हैं कि पावर बैंक में कितनी बैटरी और बची है ताकि आप इसको दोबारा से चार्ज कर सकें। कंपनी का कहना है कि इसके सेफ्टी फीचर्स की वजह से यह एक टिकाऊ डिवाइस बन जाता है जिसे लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • amani asp pb 20c
  • amani asp pb 20c battery capacity
  • amani asp pb 20c features
  • amani asp pb 20c power bank
  • अमानी एएसपी पीबी 20सी की कीमत
  • अमानी एएसपी पीबी 20सी की भारत में कीमत
  • अमानी एएसपी पीबी 20सी के फीचर्स
  • अमानी एएसपी पीबी 20सी प्राइस
  • अमानी एएसपी पीबी 20सी बैटरी कैपिसिटी
Previous articleअमेजन ने वीकेंड सेल में इस iPhone पर निकाला है अब तक का सबसे सस्ता ऑफर!
Next articleLive streaming, IPL 2022 PBKS vs RCB: जानें कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और बैंगलोर के बीच का मैच
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular