MG Motors India ने जानकारी दी है कि Astor की बुकिंग शुरु होने के मजह 20 मिनट के अंदर कार सोल्ड आउट हो गई है। बताते चलें कि अभी कंपनी ने इस कार की डिलिवरी शुरु भी नहीं की थी कि यह इस साल के लिए पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गई। कंपनी ने लॉन्च के समय जानकारी दी थी कि MG इस साल Astor की कुल 5,000 यूनिट्स बेचेगी। MG Astor को पिछले हफ्ते 9.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था और इसका टॉप ट्रिम 16.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में बेचा जाएगा।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजीव चाबा का कहना है कि “कंपनी ग्राहकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के बारे में उत्साहित है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि उद्योग जिस ग्लोबल चिप क्राइसिस से गुजर रहा है, उसे देखते हुए, कंपनी इस साल केवल सीमित संख्या में कारों की आपूर्ति कर सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल की तुलना में अगला साल वाहन इंडस्ट्री के लिए बेहतर होगा।
Astor की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद पर्सनल AI असिस्टेंट है। यह फर्स्ट-इन-सेगमेंट ऑटोनॉमस (लेवल 2) तकनीक के साथ आती है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं – 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर थ्री-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
MG Astor के ADAS फीचर में 14 ऑटोनोमस फीचर्स शामिल हैं, जैसे हाई कोलाइज़न (टक्कर) वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्टेंस, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टर आदि। सेफ्टी के लिहाज से यह कार अपने सेगमेंट में जबरदस्त खिलाड़ी है, क्योंकि इसके सभी ट्रिम्स 27 सेफ्टी फीचर्स से लैस आते हैं।