Realme Q5 Series Smartphone Price and Launch Date: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Q5 Pro की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है. यह फोन 20 अप्रैल को पेश किया जाएगा. Realme ने Weibo के माध्यम Realme Q5 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है. Realme Q5 Pro के साथ ही रियलमी क्यू 5 (Realme Q5) और रियलमी क्यू 5आई (Realme Q5i) स्मार्टफोन को भी पेश किया जाएगा.
अलग-अलग टेक एक्सपर्ट ने रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme Q5 Pro के बारे में अलग-अलग जानकारी लीक की हैं. बताया जा रहा है कि इस फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर मॉडल नंबर RMX3372 के साथ लिस्ट किया गया है. लीक के अनुसार, Realme Q5 Pro फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश लाइट भी दी हुई है. फोन को यैलो टेक्स्चर डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किए कई फीचर्स, ग्रुप वॉयस कॉल पर जुड़ सकते हैं 32 लोग
रियलमी क्यू 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
Realme Q5 Pro 5G मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में टेक एक्सपर्ट का कहना है कि यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें Qualcomm Snapdragon के Kona कोडनेम वाला प्रोसेसर लगाया गया है. यह 2.42GHz ऑक्टाकोर को सपोर्ट करता है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19GHz तक की है.
यह भी पढ़ें- 27 अप्रैल को होगा Xiaomi का स्प्रिंग समर इवेंट, Xiaomi 12 Pro 5G किया जाएगा लॉन्च
Realme Q5 Pro स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले हो सकता है. यह 1080 x2400 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है. पावर बैकअप के लिए रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 80 W वाला SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. रियलमी के इस फोन की मोटाई 8.6mm हो सकती है. इसे यैलो कलर में लॉन्च किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone, Tech news