iQoo Z6 Pro 5G Smartphone Launch Date: Vivo की सहायक कंपनी iQOO जल्द ही भारत में अपना नया फोन पेश करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, iQoo Z6 Pro 5G स्मार्टफोन 20 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. iQoo Z6 5G के बाद कंपनी अब इसका प्रो वर्जन पेश करने जा रही है. इस फोन की कीमत 25,000 रुपये का आसपास हो सकती है.
खास बात ये है कि इस फोन को आप इनाम में भी जीत सकते हैं. iQOO इन दिनों ऑनलाइन कंटेंट शुरू किया हुआ है. यह कंटेंट 12 अप्रैल तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में दो विजेताओं को iQoo Z6 Pro 5G स्मार्टफोन बतौर इनाम दिए जाएंगे. प्रतियोगिता में iQoo Z6 Pro 5G स्मार्टफोन से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं.
टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि iQoo Z6 Pro 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर दिया हुआ है. इस फोन में आपको 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. हालांकि इसके वास्तविक फीचर्स और कीमतों के बारे में लॉन्चिंग के समय ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें- आसान से सवाल का जबाव दो और जीतो मोबाइल फोन, iQOO का है ये जबरदस्त ऑफर
iQoo Z6 5G स्मार्टफोन
कंपनी ने हाल ही में iQoo Z6 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो शूटिंग सेंसर दिए गए हैं. फोन में पावर बैकअप के लिए फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी पैक दिया हुआ है. iQoo Z6 5G फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया हुआ है. स्क्रीन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.
यह फोन 8 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज क्षमता को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news