रियलमी (Realme) अपने दमदार फीचर्स के लिए काफी पॉपुलर है, और अगर आपको पता चले कि रियलमी के फोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है तो कैसा होगा आपका रिएक्शन. दरअसल रियलमी डेज़ सेल चल रही है, जिसके तहत रियलमी 8 5जी (Realme 8 5G) को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. रियलमी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली है कि रियलमी 8 5जी पर Saturday Sale के तहत 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन को सिर्फ 16,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस ऑफर को लेकर कंपनी का कहना है कि ये बेहतरीन डील है. रियलमी की सबसे खास बात इसकी 8जीबी रैम और 90Hz डिस्प्ले है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
Realme 8 5G में भी 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Saturday Sale में पाएं ऑफर.
कैमरे के तौर पर रियमली 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp पर कभी न करें ये 8 गलतियां, हमेशा के लिए बैन हो सकता है आपका अकाउंट!)
मिलेगी 18W की क्विक चार्जिंग बैटरी
ये फोन दो कलर वेरिएंट Supersonic Black और Supersonic Blue में आता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: 5G Smartphone, Realme, Tech news