Realme Narzo 50A: नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज रीयलमी ने अपना एक सस्ता स्मार्टफोन realme narzo 50A Prime लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 2 कलर और 2 वैरिएंट में लॉन्च किया है. सबसे खास बात कि इस फोन में डायनेमिक रैम दी गई है. मतलब फोन खाली इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को अपने आप बढ़ा लेता है.
फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजॉल्यूशन 2408X1080 पिक्सल का है. फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं इसके 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
इसे फ्लैश ब्लैक और फ्लैश ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा एक ब्लैक एंड व्हाइट लेंस और एक मैक्रो लेंस दिया गया है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह गूगल के एंड्रॉयड 11 पर बेस UI R Edition पर काम करता है.
इसके 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 11499 रुपये है वहीं इसके 128 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 12499 रुपये है. इसे रीयलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदने पर 300 रुपये के कूपन के साथ 300 रुपये की छूट पाई जा सकती है. इसका मुकाबला इन स्मार्टफोन्स POCO M3 Pro 5G, SAMSUNG Galaxy F22, REDMI 10, REDMI Note 10T 5G, Infinix Note 11, SAMSUNG Galaxy M12, MOTOROLA g31, MOTOROLA g22 से होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Alert! कभी लालची मत बनो! क्यू आर कोड से ऑनलाइन फ्रॉड से सिक्योर रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स