Sunday, January 16, 2022
Homeगैजेट2 बिजनेसमैन और 2 एक्‍टर के पास ही है भारत में Tesla...

2 बिजनेसमैन और 2 एक्‍टर के पास ही है भारत में Tesla की इलेक्ट्रिक कार


भारत में टेस्ला (Tesla) कारों की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के प्रमुख एलन मस्‍क (Elon Musk) अहम बात कह चुके हैं। गुरुवार को ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में एलन मस्‍क ने कहा था कि टेस्ला भारत में ‘अभी भी सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रही है’। एलन का यह ट्वीट साफतौर पर इशारा करता है कि देश में टेस्‍ला कारों की लॉन्चिंग में अभी वक्‍त है। इसके बावजूद कई भारतीय टेस्‍ला कार के मालिक हैं। इन लोगों ने भारी-भरकम इम्‍पोर्ट ड्यूटी देकर टेस्‍ला कार खरीदी हैं। आज हम आपको बता रहे हैं भारत में टेस्‍ला कार के मालिकों के बारे में। आखिर कौन हैं वो सेलिब्रिटी, जो टेस्‍ला की एडवांस और इलेक्ट्रिक कार के मालिक हैं।  

प्रशांत रुईया : इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम है प्रशांत रुईया का। वह एस्‍सार ग्रुप के CEO हैं। देश में सबसे पहली टेस्‍ला कार प्रशांत रुईया ने ही खरीदी है। साल 2017 में उन्‍होंने नीले रंग की Tesla Model X को खरीदा था। हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक व्‍हीकल होने की वजह से इस कार को RTO टैक्‍स और सेस से छूट भी मिली थी। आमतौर पर एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा महंगी कारों पर 20 लाख रुपये तक टैक्‍स लगाया जाता है। माना जाता है कि प्रशांत ने इस कार को खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये रकम चुकाई है। इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ यह कार सेल्‍फ ड्राइविंग की खूबी भी समेटे हुए है, जो SUV कैटिगरी में आती है।  

मुकेश अंबानी : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास दो टेस्‍ला कारें हैं। gqindia की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें पहली कार Tesla Model S100D है। नीले रंग यह कार देखने में बेहद खूबसूरत है। मुंबई की सड़कों पर भी इसे स्‍पॉट किया गया है। 1.2 करोड़ रुपये इसकी कीमत बताई जाती है, जिसे साल 2019 में खरीदा गया था। इस कार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के नाम से रजिस्‍टर्ड किया गया है। यह इलेक्ट्रिक कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड देती है और सिंगल चार्ज में 495 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। इसके अलावा उनके पास Tesla Model X 100D कार है। यह वाइट कलर में खरीदी गई है। इसकी कीमत 65 लाख रुपये के करीब है, लेकिन तगड़ी इम्‍पोर्ट ड्यूटी की वजह से यह कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास है। यह कार सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। 

रितेश देशमुख : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख भी टेस्‍ला कार के मालिक हैं। gqindia की रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश के बर्थडे पर उन्‍हें टेस्‍ला कार उनकी पत्‍नी ने गिफ्ट की थी। यह Tesla Model X कार है। 7 सीटर यह कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। एक बार चार्ज करने पर यह 475 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। 

पूजा बत्रा : लिस्‍ट में अगला नाम पूर्व अभिनेत्री पूजा बत्रा का है। उन्‍होंने अपनी टेस्‍ला कार लॉस एंजिल्स में रहने के दौरान खरीदी थी। इस वजह से उन्‍हें भारी भरकम इम्‍पोर्ट ड्यूटी नहीं देनी पड़ी। उनकी टेस्ला कार मॉडल 3 नंबर की है। जो कंपनी की सबसे सस्ती और पॉपुलर कार है। यह अमेरिका में ही रजिस्‍टर्ड है। एक बार चार्ज करने पर यह कार 386 किलोमीटर का सफर कर सकती है। इसकी टॉप स्‍पीड 200 किलोमीटर है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • how many tesla cars in india
  • Tesla car
  • Tesla car india
  • tesla car india launch
  • tesla car owner in india
  • टेस्‍ला कार
  • टेस्‍ला कार इंडिया
  • टेस्‍ला कार इंडिया लॉन्‍च
  • टेस्‍ला कार ओनर इन इंडिया
  • भारत में टेस्‍ला कार के मालिक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular