रूस में कोरोना के 19,630 नए मामले
रूस में कोरोना के 19,630 नए मामले
(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
मॉस्को:
रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,630 नए मामले सामने आए, जिससे देश भर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,824,540 हो गई है। आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
देश में इस दौरान रिकॉर्ड 820 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 179,243 हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,092,818 हो गई है।
इस बीच, रूस के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मॉस्को ने 1,712 नए मामले दर्ज किए, जिससे शहर के कुल 1,560,501 मामले सामने आए।
कथित तौर पर अब तक 35.5 मिलियन से अधिक रूसियों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
First Published : 27 Aug 2021, 09:20:01 AM