Monday, February 21, 2022
Homeगैजेट194MP कैमरा के साथ Motorola के धांसू स्मार्टफोन Motorola Frontier का रेंडर...

194MP कैमरा के साथ Motorola के धांसू स्मार्टफोन Motorola Frontier का रेंडर लीक!


Motorola जल्द ही एक शानदार स्मार्टफोन के साथ अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी के इस फोन का कोडनेम फ्रंटियर (Frontier) बताया जा रहा है। फोन की एक फोटो ऑनलाइन लीक की गई है जिसमें इसका शानदार डिजाइन दिखाई देता है। डिस्प्ले में पंच होल कटआउट देखा जा सकता है और इसकी डिस्प्ले को 6.7 इंच साइज की बताया जा रहा है। ग्लास प्रोटेक्शन आजकल हर प्रीमियम स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। चूंकि मोटोरोला यह एक अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन होगा तो जाहिर है कि इसमें ग्लास प्रोटेक्शन दिया ही जाएगा जो कि फोटो में चमकते रियर पैनल से भी संकेत मिल जाता है। 

टिप्स्टर Evan Blass ने मोटोरोला के कथित Frontier मॉडल की एक फोटो को ट्विटर पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है। यह एक एचडी फोटो है जिसमें फोन का डिजाइन साफ देखा जा सकता है। फोन मैटेलिक ग्रे कलर में दिखाया गया है जो काफी चमकदार लगता है। फोन की डिस्प्ले कर्व्ड नजर आ रही है और बेजल काफी पतले हैं। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इससे पहले आए लीक में कहा गया था कि इस कथित फोन का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच का होगा। 

फोटो में दिखाई देने वाला फोन का रियर पैनल बहुत आकर्षित करने वाला है और पहली नजर में ही ध्यान खींच लेता है। प्राइमरी कैमरा काफी बड़ा है और इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसका रिजॉल्यूशन 194 मेगापिक्सल होगा जो कि इंडस्ट्री में अब तक किसी भी फोन में नहीं देखा गया है। इस कैमरा का सेंसर Samsung की ओर दिया जाने वाला S5KHP1 बताया जा रहा है। फोटो में एक प्राइमरी कैमरा के साथ 2 और लेंस देखे जा सकते हैं। यानि कि यह ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसके बाकी कैमरों में से दूसरा 50 मेगापिक्सल का Samsung SKJN1SQ03 अल्ट्रावाइड कैमरा कहा जा रहा है और तीसरा 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 टेलीफोटो कैमरा बताया जा रहा है। 

प्रोसेसर के तौर पर फोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिप हो सकती है। अभी तक इस फोन के बारे में ज्यादा लीक्स भी सामने नहीं आए हैं। हो सकता है कि इसे सर्टिफिकेशन साइट्स पर आने में अभी कई महीने का वक्त लगे। लेकिन लीक की गई फोटो से पता चलता है कि मोटोरोला इस स्मार्टफोन के साथ इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट कर सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Hemant Kumar
Hemant Kumar is Senior Sub-Editor at Gadgets 360 and writes on various tech subjects like apps, gaming, mobiles, PCs, and wearables. Apart from that, he also works on web … और भी »

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • motorola frontier 194 mp camera
  • motorola frontier camera features
  • motorola frontier leak
  • motorola frontier primary camera 194 megapixel
  • motorola frontier renders
  • motorola frontier specifications
  • मोटोरोला फ्रंटियर स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular