नई दिल्ली, जनवरी 13। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को नीट काउंसलिंग 2021 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया है कि मेडिकल यूजी एडमिशन 2021 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।
15 फीसदी भारतीय कोटा सीटों के लिए होगी काउंसलिंग
आपको बता दें कि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से आयोजित की जाएगी। ये प्रक्रिया ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए होगी। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन करने वाले छात्र मेडिकल काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी देख सकते हैं।