Xiaomi 11T Pro Smartphone launch date in India: स्मार्टफोन बनाने वाली पॉपुलर कंपनी शाओमी का चुटकियों में चार्ज होने वाला स्मार्टफोन Xiaomi 11T Pro जल्द ही आपके सामने होगा. Xiaomi का हाइपरफोन Xiaomi 11T Pro भारत में 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग के पहले नए स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. तस्वीरों के साथ शाओमी हाइपरचार्ज स्मार्टफोन की तमाम खासियतें भी सामने आई हैं. शाओमी 11टी प्रो की भारत में कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है.
Xiaomi ने इस महीने की शुरूआत में हाइपरचार्ज सीरीज में Xiaomi 11i स्मार्टफोन लॉन्च किया था. दावा किया गया था कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. Xiaomi 11आई के बाद अब Xiaomi 11टी लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर मौजूद होगा.
यह भी पढ़ें- Xiaomi 11i HyperCharge 5G भारत में लॉन्च, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज, जानें और क्या है इसमें खास
तीन वेरिएंट में होगा लॉन्च
बताया जा रहा है कि Xiaomi 11टी प्रो 3 स्टोरेज और रैम वेरिएंड में लॉन्च होगा. यह फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB क्षमता में होगा. नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा.
सोशल मीडिया पर चल रहीं रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Xiaomi के नए स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप मौजूद होगा, जो कि द्वारा Harman Kardon ट्यून होगा. नए स्मार्टफोन में 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- कौन से बैंक खाते से लिंक है आपका Aadhaar Card, इस तरह पता लगाएं
17 मिनट में होगा फुल चार्ज
Xiaomi 11T Pro फोन में 120 वॉट HyperCharge चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो फोन की बैटरी को मात्र 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगा. कैमरे की बात करें तो शाओमी के नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Smartphone, Xiaomi