ताइवानी ब्रांड आसुस (Asus) ने आज भारत में अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन आसुस ROG फोन 5s लॉन्च कर दिया है. आसुस ROG फोन 5s सीरीज़ में ROG फोन 5s और ROG फोन 5s Pro आता है. दोनों को देश में लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया है. आसुस ROG फोन 5s, आसुस ROG Phone 5 की तुलना में कई सुधार के साथ आता है, और 144Hz डिस्प्ले, Qualcomm स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट जैसी सुविधाओं के साथ आता है.
Asus ROG Phone 5s गेमिंग फोन को 49,999 रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, वहीं इसके 12GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है. वहीं आसुस ROG Phone 5s प्रो, को 79,999 में उपलब्ध कराया गया है, जो कि इसके 18GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन सेल के लिए 18 फरवरी 2022 दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
मिलेगी 18जीबी रैम
Asus ROG फोन 5s और ROG फोन 5s प्रो 6.78-इंच सैमसंग AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें कि 2488 x 1080 रेजोलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि 12GB की RAM और 18GB तक की RAM और प्रो मॉडल में 512GB की स्टोरेज मिलेगी.
फोन का वनिला मॉडल 12GB तक की RAM 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.
Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें कि 64-मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर जो कि f1/1.73 अपर्चर के साथ आता है. वहीं Asus ROG Phone 5s में 24-मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए Asus ROG Phone 5s में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.2, Wi-Fi डायरेक्ट, NFC, दो USB टाइप-C पोर्ट, और एक 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |