Monday, March 7, 2022
Homeगैजेट180 किलोमीटर की रेंज के साथ Cyborg GT 120 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक...

180 किलोमीटर की रेंज के साथ Cyborg GT 120 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक इंडिया में लॉन्‍च


इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प (Ignitron Motocorp) ने उसकी लेटेस्‍ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Cyborg GT120 को शुक्रवार को इंडिया में लॉन्च किया। यह 4.68kWhr लिथियम-आयन बैटरी से पावर्ड है और 6kW की पीक पावर देती है। इस स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। Cyborg GT120 के 2.5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ने का दावा किया गया है। कंपनी इससे पहले Cyborg Yoga और Cyborg Bob E को लॉन्‍च कर चुकी है। इनके मुकाबले Cyborg GT 120 में फ‍िक्‍स्‍ड बैटरी है। यह मोटरसाइकिल तीन राइडिंग मोड्स के साथ आएगी।
 

Cyborg GT 120 के प्राइस, उपलब्‍धता और कलर ऑप्‍शन 

Cyborg GT 120 के प्राइस और बुकिंग की जानकारी अगले महीने घोषित किए जाने की उम्मीद है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और पर्पल में उपलब्ध होगी। मोटर, बैटरी और व्‍हीकल पर 5 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
 

Cyborg GT 120 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

Cyborg GT 120 एक 4.68kWhr लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, जिसे ब्रशलेस डीसी मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह 125kWh की टॉप स्‍पीड तक पहुंचने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक होने के कारण यह 2.5 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। एक बार चार्ज करने पर Cyborg GT 120 की रेंज 180 किलोमीटर तक है। 15A फास्ट होम चार्जर का इस्‍तेमाल करके इसकी बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी वेदरप्रूफ और टच सेफ है।

Cyborg GT 120 में फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) और रीजनरेटिव ब्रेकिंग है। इस स्पोर्ट्स बाइक में जियो-फेंसिंग, जियो-लोकेशन, USB चार्जिंग, ब्लूटूथ और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। क्लस्टर में एक LED डिस्प्ले है, जो राइडर को बची हुई बैटरी लाइफ भी दिखाती है। डिस्‍प्‍ले को IP65 रेटिंग मिली है यानी इस पर पानी और धूल का असर नहीं होगा। 

यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ आती है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में फुली एडजस्टेबल मोनो-शॉक है। यह रिवर्स मोड से लैस है और इसमें पार्किंग असिस्ट भी है, जो राइडर को अलर्ट करने के लिए कई तरह की आवाजें निकालता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • cyborg gt 120
  • cyborg gt 120 high-speed electric sports bike
  • cyborg gt 120 price in india
  • cyborg gt 120 specifications
  • ignitron motocorp
  • साइबोर्ग जीटी 120
  • सायबोर्ग 120
  • सायबोर्ग 120 प्राइस इन इंडिया
  • सायबोर्ग जीटी 120
  • सायबोर्ग जीटी 120 प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular