कुल सभी नौ ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह
शनि को बताया गया है और इसके बाद यदि कोई ग्रह अपनी चाल धीमी गति से चलता है तो वह है राहु। राहु ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में पापी ग्रह का दर्जा दिया गया है। राहु यदि किसी व्यक्ति के ऊपर नकारात्मक असर डाले तो व्यक्ति अपने जीवन में काफी सारी बुरी आदतों को अपना लेता है और अपने ही हाथों अपना जीवन तबाह कर लेता है। किसी मनुष्य की कुंडली में यदि राहु खराब होता है तो उसका जीवन मुश्किलों से भर जाता है। पूरी जिंदगी दुख झेलते हुए ही गुजर जाती है। राहु आने वाले नए साल में अप्रैल के माह में एक बार फिर से अपना गोचर करने जा रहे हैं, क्योंकि साल 2021 में ही राहु का किसी भी राशि में परिवर्तन नहीं हुआ है।
डेढ़ साल में राहु अपनी राशि बदलते हैं और यह हमेशा वक्री यानी की उल्टी चाल ही चलते हैं। आने वाले 12 अप्रैल को राहु अपनी राशि बदलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। राहु का राशि परिवर्तन लगभग 18 साल और 7 महीने बाद हो रहा है। ऐसे में सभी राशियों के ऊपर कुछ शुभ- अशुभ पड़ सकता है। यहां हम जानते हैं कि राहु ग्रह के इस राशि परिवर्तन का किन राशियों पर असर पड़ने वाला है-
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में कराएं पूजन, नए वर्ष के समस्त विघ्न एवं बाधाएं होंगी दूर : 1 जनवरी 2022