Monday, March 7, 2022
Homeगैजेट175 km की रेंज देती है Cannondale Mavaro Neo 1 इलेक्ट्रिक साइकिल,...

175 km की रेंज देती है Cannondale Mavaro Neo 1 इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत


अमेरिका स्थित Cannondale ब्रांड ने कथित तौर पर हाल ही में नई Mavaro Neo 1 इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है, जिसकी फुल चार्ज रेंज 175 किलोमीटर बताई जा रही है। इसमें Garmin कंपनी का रडार भी फिट किया गया है, जो इलेक्ट्रिक साइकिल चलाने वाले व्यक्ति को साइकिल के पीछे से आने वाली गाड़ी के बारे में अर्लट भेजता है। फिलहाल इस बाइक को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। यह मौजूदा Mavaro Neo का अपग्रेड और बेहतर वर्ज़न बताया जा रहा है।

Gizmochina के अनुसार, Cannondale Mavaro Neo 1 की कीमत $7,800 (लगभग 6 लाख रुपये) है, और यह अपने घरेलू बज़ार में कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक साइकिल को चार साइज़ में लॉन्च किया गया है।

Cannondale Mavaro Neo 1 के फीचर्स की बात करें, तो ई-बाइक को रेंज और गार्मिन रडार के नाम पर प्रोमोट किया जा रहा है। बता दें, इस इलेक्ट्रिक बाइक में 750Wh क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो इसमें मौजूद Bosch ई-बाइक स्मार्ट सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है। इस पूरे सिस्टम की वजह से कंपनी का दावा है कि मावारो नियो 1 ई-बाइक 175 किलोमीटर तक एक्सटेंडेड रेंज ऑफर करती है। 

इस इलेक्ट्रिक साइकिल को Flow ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट में प्रोडक्ट पेज से पता चलता है कि इस ऐप के जरिए ई-बाइक की परफॉर्मेंस के साथ-साथ कुछ अन्य फीचर्स को ट्यून किया जा सकता है। ऐप के जरिए साइकिल के लिए ओटीए अपडेट भी प्राप्त किए जा सकेंगे। यह बेल्ट ड्राइव सिस्टम से लैस है, जिससे चेन में लगने वाली मेंटेनेंस लागत कम हो जाती है।

इलेक्ट्रिक साइकिल में एक छोटा डिस्प्ले हैंडलबार के पास फिट किया गया है, जो राइडर को सभी जरूरी सूचनाएं और जानकारियां मुहैया कराता है।



Source link

  • Tags
  • cannondale mavaro neo 1
  • connondale
  • electric bikes
  • electric cycles
  • इलेक्ट्रिक बाइक
  • इलेक्ट्रिक साइकिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular