एमेज़ॉन पर 17 हजार का फोन 4 हजार में: ये है Fraud का नया तरीका


एमेज़ॉन नई दिल्ली. क्या एमेज़ॉन (Amazon) या फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आपको 17 हजार रुपये का स्मार्टफोन मात्र 4 हजार रुपये में मिल सकता है? आपका पहला जवाब होगा- नहीं, नहीं मिल सकता. यदि मैं आपसे कहूं कि मैं आपको एक पार्सल दूंगा, जिसमें कि 17 हजार रुपये का फोन है, बदले में आपको मुझे 4 हजार रुपये देने होंगे. मगर शर्त ये है कि आप पेमेंट करने के बाद ही वह पार्सल खोल पाएंगे, तो क्या आप वह पार्सल खरीदना चाहेंगे? समझदार व्यक्ति तो यह पार्सल नहीं खरीदेगा, क्योंकि क्या मालूम पार्सल में से फोन निकले या ईंट-पत्थर. लेकिन लालची और नासमझ लोग उस पार्सल को ज़रूर खरीद लेंगे. और ऐसे ही नासमझ लोगों की वजह से ठगों (Fraudsters) का धंधा फल-फूल रहा है.

बिलकुल इसी तरीके का फ्रॉड आजकल ट्रेंड में है. अंशुल नाम के लड़के को ऐसे ही फ्रॉड में ट्रैप किया गया, लेकिन उसने थोड़ी होशियारी दिखाई और बच गया. आपको अंशुल की कहानी जरूर जाननी चाहिए, ताकि आप भी इस तरह के फ्रॉड्स से बच सकें. इसी के साथ ही News18Hindi पर आप ऑनलाइन फ्रॉड्स पर चल रही सीरीज में सभी तरह के मामले पढ़ सकते हैं. आप जान सकते हैं किन-किन तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है और आप कैसे इनसे बच सकते हैं.

लड़की ने किया फोन, दिया लालच

तो बात करते हैं अंशुल की. 20 अगस्त 2021 को अंशुल के पास एक फोन आया. फोन पर एक लड़की बोल रही थी. उसने बताया कि उसका नाम अंजलि है और वह एमेज़ॉन से बोल रही है.

ये भी पढ़ें – ‘आप मर चुके हैं’ कहकर लगाई 3 लाख की चपत

लड़की ने कहा – एमेज़ॉन की तरफ से आपको एक ऑफ़र दिया जा रहा है, जिसमें आपको वीवो वी15 (Vivo V15) स्मार्टफोन पर 70% की छूट मिल रही है. फोन की कीमत 17000 रुपये है, मगर आपको सिर्फ 4,400 रुपये ही देने पड़ेंगे. यदि आप अपना नाम और पता कन्फर्म करवा देंगे तो आपको ये फोन मिल जाएगा.

अंशुल ने पूछा- एमेज़ॉन इतने सस्ते में फोन क्यों दे रही है?

अंजलि ने कहा- लॉकडाउन से पहले एमेज़ॉन ने वीवो के इस फोन का काफी स्टॉक उठा लिया था, मगर जब से लॉकडाउन हुआ, तब से फोन बिक नहीं रहे हैं. ऐसे में कंपनी ने अपनी प्रोमोशन करने के लिए ये ऑफ़र लॉन्च किया है.

अंशुल ने अंजलि की बात से सहमति जताते हुए पूछा – तो इसके लिए मुझे क्या करना होगा?

अंजलि ने बताया कि आपको अपना नाम और पता देना होगा. नाम और पते को वेरिफाई करने के बाद आपको एमेज़ॉन की तरफ से एक और कॉल आएगी, जिसमें आपको आगे की जानकारी दी जाएगी. इस पर अंशुल ने अपना नाम और पता दे दिया. लड़की ने फोन रख दिया.

कैश ऑन डिलिवरी वाला पार्सल

लगभग चार दिन बाद एक बार फिर अंशुल के पास फोन आया. उससे उसका नाम और पता कन्फर्म करवाने के बाद कहा गया कि 5-6 दिन में आपके पास एक पार्सल पहुंच जाएगा, जिसमें वीवो का वी15 फोन होगा. यह पार्सल भारतीय डाक के जरिए आपको मिलेगा, जोकि कैश ऑन डिलिवरी होगा. मतलब ये कि आपको 4,400 रुपये देकर वह पार्सल डाक विभाग से लेना होगा.

ये भी पढ़ें – Facebook वाली गर्लफ्रेंड से सावधान, डिजिटल किस कर देगी कबाड़ा

बता दें कि भारतीय डाक से जो भी पार्सल आपके पास आता है, उसे लेने का बाद आप वापस लौटा नहीं सकते. यदि वह कैश ऑन डिलिवरी (Cash On Delivery) है तो आपको पहले पैसा देना होता है और बाद में वह पार्सल खोलकर देख सकते हैं. डाक विभाग की कोई जिम्मदारी नहीं होती कि उस पार्सल में से क्या निकले.

तो अंशुल ने पूछा कि एमेज़ॉन तो खुद डिलिवरी करवाती है, तो आप लोग डाक से क्यों भेज रहे हैं?

चूंकि इन फ्रॉडस्टर्स (ठगों) के पास पहले से हर संभावित सवाल का उत्तर तैयार रहता है तो लड़की ने कहा- दरअसल, हमने मतलब एमेज़ॉन ने वीवो के साथ एक साझेदारी (Tie-up) की है. आपको भी पता है कि एमेज़ान डायरेक्ट कुछ नहीं करता, उसके सेलर होते हैं. इसी तरह हमारा आपस में टाईअप है, और अपना प्रोमोशन करने के लिए इंडियन पोस्ट से पार्सल भेजा जाता है.

यदि आप उपरोक्त बात पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि लड़की ने जो कहा वह अंशुल के सवाल का उत्तर नहीं था. घुमा-फिराकर बात को उलझा दिया गया. यदि एमेज़ॉन और वीवो में टाइअप है तो इसमें भारतीय डाक (Indian Post) का क्या रोल?

अंशुल हालांकि पहली कॉल से ही समझ चुका था कि ठगी के लिए फोन किया गया है, फिर भी उसने कहानी को थोड़ा खींचने की कोशिश की. इसके 5-6 दिन बाद एक बार फिर से फोन आया और कहा गया कि आपका पार्सल आपके डाकघर (Post Office) में पहुंच चुका है और आप 4400 रुपये देकर उसे छुड़वा लीजिए.

अंशुल ने कहा कि हां वह आज ही छुड़ा लेगा, मगर उसने ऐसा नहीं किया. अंशुल के पास बार-बार फोन आते रहे, मगर उसने खुद को कई तरह के कार्यों में व्यस्त बताकर पार्सल नहीं लिया. यदि अंशुल वह पार्सल ले लेता तो 4400 रुपये की चपत लग जाती.

आपको क्या करना चाहिए?

तो हम आपसे ये नहीं कहेंगे कि आप भी अंशुल की तरह पार्सल मंगवाएं और फिर उसे रीसिव न करें. आपको जैसे ही किसी तरह का दाना (लालच) डाला जाए तो समझ जाना चाहिए कि ठग ही फोन कर रहे हैं. भला कोई कंपनी किसी को बेवजह इतना अच्छा ऑफर क्यों देगी? यदि ऐसा कोई ऑफर होगा तो उसके लिए कंपनी बाकायदा अपनी बेवसाइट पर और अख़बारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देगी. यदि आपको ऐसे फोन आएं तो आपको ज्यादा लंबी बात नहीं करनी चाहिए. उनके द्वारा शेयर किए गए किसी भी मैसेज (Whatsapp, SMS, Email) को खोलना नहीं चाहिए.

फिर भी यदि आपके साथ फ्रॉड हो जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपका पूरा पैसा आपको 24 घंटे के अंदर वापस मिल सकता है. कैसे? ये खबर देखें – 24 घंटे में वापस पाएं पूरा पैसा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: