Saturday, April 23, 2022
Homeखेल17 छक्के...13 चौके, 30 गेंद में शतक और सबसे बड़ी पारी, क्रिस...

17 छक्के…13 चौके, 30 गेंद में शतक और सबसे बड़ी पारी, क्रिस गेल के बल्ले से निकला था तूफान


नई दिल्ली. क्रिकेट को बदलने वाले खिलाड़ियों का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, तो क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आएगा. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टी20 क्रिकेट के रंग और ढंग दोनों बदल दिए. इसलिए उन्हें ‘यूनिवर्स बॉस’ नाम मिला और टी20 के असल बॉस गेल ही हैं. वो कई मौकों पर इसे साबित कर चुके हैं. ऐसा ही एक मौका आज ही के दिन यानी 23 अप्रैल, 2013 में आया था, जब गेल ने टी20 की एक ही पारी में तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए थे और गेंदबाजों में ऐसा खौफ भर दिया था जो आज तक कायम है. गेल ने 9 साल पहले बेंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा कहर बरपाया था कि हर कोई दंग रह गया था. दरअसल, वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने इस दिन टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है और गेल ने यह कारनामा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए किया था.

अब आपको उस मैच में आए गेल के तूफान के बारे में तफ्सील से बताते हैं. दरअसल, आईपीएल के छठे सीजन में आरसीबी का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से था. इस मैच में वॉरियर्स के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन गेल के तूफान में फिंच का यह फैसला ही नहीं, बल्कि वॉरियर्स के गेंदबाज भी उड़ गए. गेल ने तिलकरत्ने दिलशान के साथ पारी की शुरुआत की और चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौके-छक्कों की ऐसी बरसात की कि हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.

गेल ने 17 छक्के और 13 चौके उड़ाए थे
गेल की पारी देखकर ऐसा लगा कि यह मुकाबला सिर्फ उनके और पुणे वॉरियर्स के बीच ही था. गेल ने अपनी एक पारी में तीन बड़े रिकॉर्ड बना डाले थे. उन्होंने 66 गेंद में नाबाद 175 रन ठोके. जो टी20 में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा निजी स्कोर है. गेल ने तब ब्रैंडन मैक्कुलम के 158 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जो उन्होंने आईपीएल 2008 में बनाया था. 175 रन की पारी के दौरान गेल ने महज 30 गेंद में शतक पूरा किया था. जो टी20 की सबसे तेज सेंचुरी थी, यह रिकॉर्ड आज तक बरकरार है. इसके अलावा उन्होंने इस पारी में रिकॉर्ड 17 छक्के उड़ाए थे.

टी20 में बना नया रिकॉर्ड, 6 गेंद पर 6 विकेट गिरे, 23 साल के स्पिनर ने दिए 5 झटके, VIDEO

क्या आप जानते हैं टेस्ट मैच का Lowest Score? जब एक टीम 30 रन भी नहीं बना पाई, 28 मार्च को बना था यह रिकॉर्ड

गेल ने 2 विकेट भी लिए थे
4 साल बाद गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में 18 छक्के ठोकते हुए अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़ा था. गेल की इस आतिशी पारी की बदौलत आरसीबी ने मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे. इसके जवाब में वॉरियर्स 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाए और यह मुकाबला 130 रन से हार गए थे. मैच में बल्लेबाजी के अलावा गेल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने एक ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

Tags: Chris gayle, IPL, IPL 2022, Number Game, On This Day, T20



Source link

  • Tags
  • Chris Gayle
  • Chris gayle fastest hundred
  • cricket news in hindi
  • Fastest T20 Century
  • Highest T20 Score
  • IPL 2013
  • Most sixes in an T20 Innings
  • On This Day In Cricket
  • RCB vs Pune Warriors IPL 2013
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular