Thursday, April 21, 2022
Homeगैजेट16GB रैम, i5 प्रोसेसर और विंडोज 11 की खूबियों के साथ Honor...

16GB रैम, i5 प्रोसेसर और विंडोज 11 की खूबियों के साथ Honor के नए लैपटॉप लॉन्‍च, जानें दाम


टेक ब्रैंड ऑनर (Honor) इंडिया में भले उतना एक्टिव ना हो, लेकिन वह अपने होम मार्केट चीन और बाकी देशों में एक के बाद एक प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कर रहा है। हाल के दिनों में हमने कई ऑनर स्‍मार्टफोन्‍स का लॉन्‍च देखा है। अब कंपनी लैपटॉप कैटिगरी में भी प्रोडक्‍ट्स ला रही है। ऑनर अपनी मैजिक (Magic) लाइनअप में लैपटॉप पेश करती है। इसका एक प्रोडक्‍ट इंडिया में भी आ चुका है, जिसे काफी अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिला था। कंपनी ने अब चीन में दो नए मैजिकबुक लैपटॉप पेश किए हैं। ये हैं- Honor MagicBook X 14 2022 और Honor MagicBook X 15 2022। कंपनी ने इन लैपटॉप्‍स के प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए हैं। 

Honor MagicBook X 14 2022 को इंटेल कोर i5, 16GB रैम और 512GB SSD कॉन्फि‍गरेशन में 3,999 युआन (47,233 रुपये) की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर, Honor MagicBook X 15 2022 को दो विकल्‍पों में लाया गया है। इसे 8 जीबी रैम के साथ 3,499 युआन (41,336 रुपये) और 16 जीबी रैम के साथ 4,099 युआन (48,425 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 

बात करें इनके स्‍पेसिफ‍िकेशंस की, तो Honor MagicBook X 14 2022 में 14 इंच का डिस्‍प्‍ले है। वहीं, MagicBook X 15 में 15 इंच का डिस्‍प्‍ले है। यह इनके नाम में भी झलकता है। दोनों डिस्‍प्‍ले फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ आते हैं। 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ यह लैपटॉप तीन ओर से नैरो बेजल ऑफर करते हैं। ये लैपटॉप इंटेल की 11वीं जेनरेशन वाले कोर i5 प्रोसेसर से पावर्ड हैं। इंटेल का आईरिस एक्स ग्राफिक्स प्रोसेसर इनमें दिया गया है। इन्‍हें 512GB तक इंटरनल SSD से पैक किया गया है। 

सॉफ्टवेयर के लेवल पर भी ये लैपटॉप आगे दिखाई देते हैं, क्‍योंकि ये लेटेस्‍ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। ऑनर का कहना है कि उसने इन लैपटॉप्‍स को ‘सुपर प्रोडक्टिविटी’ के लिए तैयार किया है। डिजाइन के मामले में भी यह बेहतरीन नजर आते हैं, क्‍योंकि सिर्फ 1.38 किलो वजन के हैं। बॉडी 15.9mm पतली है, जो इन्‍हें स्‍लीक बनाती है। 

हाल ही में कंपनी ने Honor X9 स्‍मार्टफोन को भी पेश किया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट वाला डिस्‍प्‍ले और स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर की खूबियां हैं। इसे मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ओशन ब्लू जैसे कलर ऑप्‍शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी बहुत जल्‍द Honor X7 को ग्‍लोबल मार्केट्स में उतार सकती है। यह चीन में पेश किए गए Honor X30i का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। 



Source link

  • Tags
  • honor
  • honor magicbook
  • honor magicbook 14
  • honor magicbook 14 2022
  • honor magicbook 14 price
  • honor magicbook 15 2022
  • ऑनर
  • ऑनर मैजिकबुक
  • ऑनर मैजिकबुक 14
  • ऑनर मैजिकबुक 14 2022
  • ऑनर मैजिकबुक 14 प्राइस
RELATED ARTICLES

अमेरिका ने रूस में कारोबार करने वाली क्रिप्टो माइनिंग फर्म पर लगाया प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular