Saturday, October 23, 2021
Homeगैजेट16GB रैम, 144Hz डिस्प्ले और 4,500mAh बैटरी के साथ Black Shark 4S...

16GB रैम, 144Hz डिस्प्ले और 4,500mAh बैटरी के साथ Black Shark 4S और Black Shark 4S Pro लॉन्च


Black Shark 4S सीरीज़ को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल हैं वो हैं- Black Shark 4S और Black Shark 4S Pro। इन दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है, जबकि सेल 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि यह फोन चीन के बाद ग्लोबली भी लॉन्च किए जा सकते हैं। ब्लैक शार्क 4एस फोन तीन कॉन्फिग्रेशन व तीन कलर ऑप्शन में आया है, जबकि ब्लैक शार्क 4एस प्रो फोन में दो कॉन्फिग्रेशन व दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं।
 

Black Shark 4S and Black Shark 4S Pro Price

Black Shark 4S स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,578 रुपये) से शुरू होती है, यह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जबकि इसका 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप CNY 2,999 (लगभग 35,085 रुपये) में खरीद सकते हैं। इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसे आप CNY 3,299 (लगभग 38,588 रुपये) में खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन ब्लैक, व्हाइट और Gundam Limited Edition लिमिटिड एडिशन ऑप्शन में पेश किया गया है।

वहीं, दूसरी ओर Black Shark 4S Pro की बात करें, तो इसकी कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,140 रुपये) से शुरू होती है, यह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जबकि इसका 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप CNY 5,499 (लगभग 64,329 रुपये) में खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन में पेश किया गया है।
 

Black Shark 4S Specifications

डुअल-सिम (नैनो) ब्लैक शार्क 4एस फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज़ टच-सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। फोन में दो प्रेशर-सेंसिटिव ज़ोन दिए गए हैं। वहीं, फोन की अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल-सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS (GPS, A-GPS, GALILEO, GLONASS, BeiDou, QZSS), एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
 

Black Shark 4S Pro Specifications

इस फोन का डिस्प्ले, बैटरी व कनेक्टिविटी वनीला मॉडल के समान है। हालांकि, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन प्रो वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, बाकि सेंसर ब्लैक शार्क 4एस की तरह ही हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में भी 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
  



Source link

  • Tags
  • black shark 4s price
  • black shark 4s pro
  • black shark 4s pro price
  • black shark 4s pro specifications
  • black shark 4s specifications
  • ब्लैक शार्क 4एस कीमत
  • ब्लैक शार्क 4एस प्रो
  • ब्लैक शार्क 4एस प्रो कीमत
  • ब्लैक शार्क 4एस प्रो स्पेसिफिकेशन
  • ब्लैक शार्क 4एस स्पेसिफिकेशन
Previous articleमुंबई ड्रग्स केस: क्या आर्यन खान के बहाने साधा जा रहा है शाहरुख खान पर निशाना?
Next articleवजन में बढ़ोतरी की रोकथाम के लिए करें ये मामूली बदलाव
RELATED ARTICLES

1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 7 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Letv Watch W6 लॉन्च, जानें कीमत…

वाट्सऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज और व्यू वन्स में क्या है फर्क? दूर करें कन्फ्यूजन!

डेली 3GB डाटा + 6GB Extra डाटा व कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स से लैस है Jio का ये प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा फ्री…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Panchang October 23, 2021: आज के पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Mystery box Masterchef Challenge 😱

साप्ताहिक राशिफल 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक: साप्ताहिक राशिफल से जानिए इस सप्ताह कैसा होगा आपका आने वाला सप्ताह